Samachar Nama
×

4 मई का दिन है खास, किस्मत बदलने के लिए जरुर करें इन खास उपायों को

जयपुर। वैसाख मास में आने वाली अमावास्या इस बार बेहव खास है, यह अमावस्या खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकी इस दिन शनिवार हैं जिस कारण से यह शनि अमावस्या होगी। हिन्दू धर्म में अमावस्या को बड़ा महत्व दिया गया है, इस तिथि को पितरों की तिथि कही जाती है। इसके साथ ही अगर
4 मई का दिन है खास, किस्मत बदलने के लिए जरुर करें इन खास उपायों को

जयपुर। वैसाख मास में आने वाली अमावास्या इस बार बेहव खास है, यह अमावस्या खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकी इस दिन शनिवार हैं जिस कारण से यह शनि अमावस्या होगी। हिन्दू धर्म में अमावस्या को बड़ा महत्व दिया गया है, इस तिथि को पितरों की तिथि कही जाती है। इसके साथ ही अगर अमावस्या की तिथि अगर सोमवार, मंगलवार या शनिवार को आती है, तो इसका महत्व ओर बढ़ जाता है।

4 मई का दिन है खास, किस्मत बदलने के लिए जरुर करें इन खास उपायों को

 इस बार 4 मई के दिन शनि अमावस्या  हैं, इस अमावस्या को बेहद विशेष माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार इनस दिन कुछ खास उपायों को करने से जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है। आज हम इस लेख में शनि अमावस्या पर किये जाने वाले शुभ काम से मिलने वाले लाभ के बारे में बता रहें हैं।

4 मई का दिन है खास, किस्मत बदलने के लिए जरुर करें इन खास उपायों को

  • अमावस्या का दिन शास्त्रों में पितरों को समर्पित किया गया है इसलिए शनि अमावस्या पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए पवित्र नदी में स्नान कर उनके निमित्त तर्पण करें। ऐसा करने से पितरों की कृपा बनी रहती है।

4 मई का दिन है खास, किस्मत बदलने के लिए जरुर करें इन खास उपायों को

  • अमावस्या पर पीपल की जड़ पर जल चढ़ाएं क्योंकि पीपल के पेड़ में पितरों का निवास स्थान होता है ऐसा करने से शनिदोष और राहुदोष से मुक्ति मिलती है।
  • अमावस्या पर तुलसी को जल चढ़ाना और गाय को रोटी खिलाएं ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धी आती है।

4 मई का दिन है खास, किस्मत बदलने के लिए जरुर करें इन खास उपायों को

  • अमावस्या पर शिवलिंग पर जल चढाने से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है।
  • अमावस्या पर हनुमान चालीसाका पाठ कर गरीबों को दान और ब्राह्राणों को भोजन करवाना सारी परेशानी का अन्त होगा।

Share this story