Samachar Nama
×

Jayeshbhai Jordaar को लेकर शालिनी पांडे ने कही ये बात, परिवार के साथ मनाया जन्मदिन

यशराज बैनर की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर अब अपडेट सामने आने लगे है। हाल ही में रणवीर सिंह ने इस फ़िल्म की डबिंग शुरू कर दी थी। जिसके बात से सभी तो उम्मीद है ये बड़ी फ़िल्म जल्द लोगो के सामने आ सकती है। वही इस फ़िल्म में काम कर रही है एक्ट्रेस शालिनी
Jayeshbhai Jordaar को लेकर शालिनी पांडे ने कही ये बात, परिवार के साथ मनाया जन्मदिन

यशराज बैनर की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर अब अपडेट सामने आने लगे है। हाल ही में रणवीर सिंह ने इस फ़िल्म की डबिंग शुरू कर दी थी। जिसके बात से सभी तो उम्मीद है ये बड़ी फ़िल्म जल्द लोगो के सामने आ सकती है। वही इस फ़िल्म में काम कर रही है एक्ट्रेस शालिनी पांडे को लेकर अभी कुछ ज्यादा बात नहीं हो रही है। शालिनी आज अपना जन्मदिन मना रहा है।

My City - 'Arjun Reddy' fame Shalini Pandey to star opposite Ranveer Singh  in 'Jayeshbhai Jordaar'

शालिनी अपने पूरी परिवार के साथ इस खास दिन का मजा उठा रही है। वही जब उन्हें उनकी इस फ़िल्म को लेकर बात की गयी गयी तो  शालिनी ने खुल कर अपनी बाते सबके सामने रही। उन्होंने कहा मेरी ये फ़िल्म मेरी फिल्म जयेशभाई जोरदार थियेटर्स में जरूर रिलीज होगी इस को लेकर मुझे काफी उम्मीद है। हमारी पूरी टीम ने इस फ़िल्म को लेकर काफी ज्यादा मेहनत की है।

Shalini Pandey In Ranveer Singh's Jayeshbhai Jordaar | Espicyfilms.com

उन्होंने आगे कहा जो भी दिन लगाकर काम करता है दर्शक उन्हें काफी पसंद करते है। मुझे उम्मीद है दर्शको को मेरा काम पसंद आएगा और वह मुझे प्यार देंगे। उन्होंने कहा ये मनोरजन से भरपूर होने वाली है जिसको दर्शक भरपूर प्यार देंगे। अपने जन्मदिन पर बात करते हुए उन्होंने बताया ये खास दिन वह सिर्फ अपने करीबी लोगो के साथ मानती है। जिनमे उनके परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल है।

Arjun Reddy actress Shalini Pandey on Jayeshbhai Jordaar with Ranveer: Have  to give my 200 per cent - Movies News

वही उन्होंने बताया उनके कुछ दोस्त और परिवार के लोग कुछ दिनों से सेल्फ-आइसोलेशन में रहे है ताकि आज के दिन वह मुझसे मिलने आ सके। अब देखना होगा शालिनी की ये फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज होती है या फिर सिनेमाघरों में। आप इस फ़िल्म को लेकर कितने उत्साहित है निचे कमेन्ट करके जरुर बताए।

Share this story