Samachar Nama
×

जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातें

जिस घर में शालिग्राम की रोजाना पूजा की जाती हैं। वहां सभी दोष और नकारात्मकता दूर हो जाती हैं। शालिग्राम को स्वयंभू माना जाता हैं इसलिए कोई भी मनुष्य इन्हें घर या फिर मंदिर में स्थापित करके पूजन कर सकता हैं। शालिग्राम के कई रूप होते हैं कुछ अंडाकार तो कुछ मे छेद होता हैं और अन्य में शंख, चक्र,गदा या पद्म आदि के निशान भी बने हुए होते हैं।
जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातें

हिंदू धर्म में एकादशी के दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह की विशेष परंपरा हैं यह विवाह देवउठनी एकादशी के दिन किया जाता हैं एक कथा के मुताबिक तुलसी ने भगवान विष्णु को पत्थर बनने का श्राप दिया था।जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातें इसलिए भगवान श्री विष्णु को शालिग्राम बनना पड़ा और इस रूप में उन्होंने माता तुलसी जोकि लक्ष्मी का ही रूप मानी जाती हैं उनसे विवाह किया। वही आज हम आपको भगवान श्री हरि के शालिग्राम रूप और माता तुलसी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातें

बता दें कि जिस घर में शालिग्राम की रोजाना पूजा आराधना की जाती हैं। वहां सभी दोष और नकारात्मकता दूर हो जाती हैं। जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातेंशालिग्राम को स्वयंभू माना जाता हैं इसलिए कोई भी मनुष्य इन्हें घर या फिर मंदिर में स्थापित करके पूजन कर सकता हैं। शालिग्राम के कई रूप होते हैं कुछ अंडाकार तो कुछ मे छेद होता हैं और अन्य में शंख, चक्र,गदाया पद्म आदि के निशान भी बने हुए होते हैं। जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातेंवही शालिग्राम और भगवती स्वरूपा तुलसी का विवाह करने से सारे अभाव, कलह, पाप, दुख और रोग दूर हो जाते हैं। तुलसी शालिग्राम विवाह करवाने से वही पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं जो कन्यादान करने से मिलती हैं। पूजन में शालिग्राम पर चढ़ाया हुआ जल भक्त अगर अपने ऊपर छिड़कता हैं तो उसे सभी तीर्थों में स्नान के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं। शालिग्राम को अर्पित किया हुआ पंचामृत प्रसाद के रूप में लेने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं।जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातें

जिस घर में शालिग्राम की रोजाना पूजा की जाती हैं। वहां सभी दोष और नकारात्मकता दूर हो जाती हैं। शालिग्राम को स्वयंभू माना जाता हैं इसलिए कोई भी मनुष्य इन्हें घर या फिर मंदिर में स्थापित करके पूजन कर सकता हैं। शालिग्राम के कई रूप होते हैं कुछ अंडाकार तो कुछ मे छेद होता हैं और अन्य में शंख, चक्र,गदा या पद्म आदि के निशान भी बने हुए होते हैं। जानिए शालिग्राम से जुड़ी खास बातें

Share this story