Samachar Nama
×

बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

टीवी और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर शक्ति ने हाल ही में बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा कि मैं इस सवाल को एक कोरियॉग्रफर के लिए अपमानजनक मानती हूं।ऐक्टिंग में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।क्या हम किसी अभिनेत्री से जो बेहतर डांस भी करती है, यह कभी पूछते हैं कि वह कोरियॉग्रफर बनना चाहती हैं या नहीं? क्या मैं बेहतर डांसर नहीं हूं जो हमेशा ये पूछा जाता रहता है।
बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

टीवी से लेकर बॉलीवुड के गलियारो तक अपनी बखुबी पहचान बनाने वाली कोरियोग्राफर की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर लगातार प्रयास किये जाते रहे है।लेकिन इस मामले में कभी भी शक्ति की तरफ से कोई भारी प्रक्रिया सामने नहीं आई है।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति ने अपनी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर जबाव दिया।बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

उन्होनें कहा कि ये वाकई में बहुत अपमानजनक है क्या आप कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस से पूछते है कि वो कब कोरियोग्राफी में अपना डेब्यू कर रहे है।शक्ति ने कहा कि मैं सिर्फ पैसे कमाने या और प्रसिद्धि हासिल करने के लिए अपना करियर नहीं बदल सकती।हालांकि शक्ति ने  ‘आ रे प्रितम प्यारे…’, ‘कंबल के नीचे’  जैसे गानो में परफॉर्मेंस दिया है जो कि बॉलीवुड के टॉप गानो मे शूमार है।बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

शक्ति ने कहा कि मेरी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है क्या एक कोरियोग्राफर के तौर पर रहना गलत है जो हमेशा बॉलीवुड में एक्टिंग को लेकर सवाल किया जाता रहता है।गौरतलब है इस साल शक्ति के स्ट्रीट डांसर में आने की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन ऐसा न हीं हुआ अब शक्ति के इस जबाव से तो जाहिर है कि उनकी बॉलीवुड में एंट्री लेने की कोई दिलचस्पी नहीं है।बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

बता दें शक्ति इन दिनो अपनी डांस एकेडमी में काफी बिजी है शक्ति आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज शेयर करती रहती है वही शक्ति ने अब इंटरनेशनल तौर  पर भी अपने डांस का परचम फहराना शुरु कर दिया है जो कि समय के साथ आगे बढ़ता जा रहा है।बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

टीवी और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर शक्ति ने हाल ही में बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा कि मैं इस सवाल को एक कोरियॉग्रफर के लिए अपमानजनक मानती हूं।ऐक्टिंग में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।क्या हम किसी अभिनेत्री से जो बेहतर डांस भी करती है, यह कभी पूछते हैं कि वह कोरियॉग्रफर बनना चाहती हैं या नहीं? क्या मैं बेहतर डांसर नहीं हूं जो हमेशा ये पूछा जाता रहता है। बॉलीवुड में एंट्री पर बोली शक्ति मोहन-नहीं है दिलचस्पी

Share this story