Samachar Nama
×

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। शाकिब अल हसन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन खत्म होने जा रहा है ।बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की भ्रष्टचार रोधी इकाई ने एक सट्टेबाज से संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दिए जाने के मामले में शाकिब अल हसन पर बैन लगाया था। उन पर लगाया गया दो साल का
Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। शाकिब अल हसन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन खत्म होने जा रहा है ।बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की भ्रष्टचार रोधी इकाई ने एक सट्टेबाज से संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दिए जाने के मामले में शाकिब अल हसन पर बैन लगाया था। उन पर लगाया गया दो साल का प्रतिबंध अब 29 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है।

IPL 2020 : धमाकेदार जीत के बाद मुंबई का प्लेऑफ का टिकट पक्का, जानिए कैसा है Points Table का हाल

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म शाकिब का बैन खत्म होने पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम उनका स्वागत करने के लिए तैयार है। टी 20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने अपने बयान में कहा , हमारा खिलाड़ी वापस आ रहा है। हम जानते हैं कि शाकिब कई सालों से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। हम सभी ड्रेसिंग रूम में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म गौरतलब है कि शाकिब ने दो साल पहले एक मैच में सट्टेबाज से बात की थी । इसकी जानकारी उन्होंने एसीएसयू या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं दी थी। इस मामले में फोन टैपिंग रिकॉर्ड के जरिए उनकी बातचीत सामने आई थी। बाद में शाकिब अल ने खुद यह बात कबूल ली थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि बुकी से संपर्क की बात उन्होंने छिपाई थी

IPL 2020, MI VS RCB: सुर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, मुंबई ने 5 विकेट से बैंगलोर को हराया

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म । बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 56 टेस्ट में 3862 रन, 206 वनडे में 6323 रन और 76 टी 20 में 1567 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट में 210, वनडे में 260 और टी 20 में 92 विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं। शाकिब अल हसन की गिनती विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

MI vs RCB: बुमराह ने IPL में पूरा किया विकेटों का शतक, पहले और आखिरी शिकार को लेकर हुआ ये संयोग

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म

Share this story