Samachar Nama
×

Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को फेसबुक लाइव पर एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले के बाद क्रि्केट जगत में हड़कंप मचा गया । इंजमाम उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया PSL 2020 का खिताब कौन जीतेगा बता दें कि सिलहट के शाहपुर तालुकदार
Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को फेसबुक लाइव पर एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले के बाद क्रि्केट जगत में हड़कंप मचा गया ।

इंजमाम उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया PSL 2020 का खिताब कौन जीतेगा

Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

बता दें कि सिलहट के शाहपुर तालुकदार में रहने वाले मोहसिन तालुकदार ने रविवार को 12.06 मिनट पर फेसबुक लाइव पर कहा कि शाकिब अल हसन का व्यवहार मुस्लमानों को परेशान कर रहा है। इस शख्स ने शाकिब के टुकड़े करने की धमकी दी। सूत्रों की माने तो शाकिब ने कोलकाता में काली पूजा की, इसलिए इस शख्स ने उन्हें यह धमकी दी।

Cheteshwar Pujara पर इस कंगारू दिग्गज बड़ा बयान, कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना मुश्किल

Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला वैसे बाद में उस युवा शख्स ने अपने इस कदम के लिए माफी मांगी । साथ ही उसने शाकिब समेत सभी सेलिब्रिटीज को सही रास्ते पर चलने की सलाह दी । पुलिस भी साइबर टीम के साथ इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि शाकिब पर हाल ही में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट द्वारा लगाया गया दो साल का प्रतिबंध खत्म हुआ है।

AUS vs IND, Test series:टिम पेन ने दिए संकेत भारत के खिलाफ ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला शाकिब अल हसन ने विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। शाकिब ने अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 39.40 की औसत और 62.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 3862 रन बनाए हैं।वहीं 206 वनडे मैचों में 37.86 की औसत और 82.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 6323 रन बनाए हैं।इसके अलावा 76 टी 20 मैचों में 23.74 की औसत और 123.77 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 1567 रन बनाए  हैं। यही नहीं शाकिब ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए टेस्ट में 210, वनडे 260 और टी 20 में 92 विकेट चटकाए हैं।बांग्लादेश की टीम उनकी वापसी का इंतेजार कर रही है।Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

Share this story