Samachar Nama
×

शाहरुख खान ने कोरोना मरीज़ो के लिए किया यह काम, देख कर आप भी करेंगे उन्हें सलाम

आज पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है हर रोज हमारे देश में हजारों कोरोना केस सामने आ रहे है।जिसके चलते अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। जिसके बाद कई लोगो ने कई कदम उठाए है। बॉलीवुड के कलाकार लगातार मदद का लिए आगे आते रहे है। फिर चाहें वो अक्षय कुमार हो
शाहरुख खान ने कोरोना मरीज़ो के लिए किया यह काम, देख कर आप भी करेंगे उन्हें  सलाम

आज पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है हर रोज हमारे देश में हजारों कोरोना केस सामने आ रहे है।जिसके चलते अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। जिसके बाद कई लोगो ने कई कदम उठाए है। बॉलीवुड के कलाकार लगातार मदद का लिए आगे आते रहे है। फिर चाहें वो अक्षय कुमार हो सोनू सूद या फिर शाहरुख़ खान। यह बड़े कलाकार देश के इस बुरे वक्त में ढाल बन कर खड़े है।

COVID-19: Shah Rukh Khan announces series of initiatives to help ...

अब बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने लोगो की मदद करने का एक नया तरीका निकाला है। जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना बन गया है। शाहरुख़ ने अपने मुंबई के चार मजिला ऑफिस को  क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया है। शाहरुख़ ने इस चीज़ का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था जिसके बाद वह इस काम में लग गये थे।

Shah Rukh Khan's Khar office turned into 15-bed ICU facility

इस 15 बेड बाले आईसीयू के संचालन की जिमेदारी हिंदुजा अस्पताल ने उठाई है। इस आईसीयू में सभी जरुरी चीजों का ध्यान रखा गया है  जिसमे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, हाउसकीपिंग स्टाफ, डॉक्टर आदि शामिल है। यहाँ यह सभी सुविधा 24 घंटे मुहिया करवाई जाएगी। हिंदुजा अस्पताल से डाक्टर अविनाश सुपे ने देश के हालत को लेकर बाताया की हमे ज्यादा से ज्यादा आईसीयू बेड की जरुरत पड़ेगी।

As SRK Turns 51, We Will Tell You What You Can Learn From This ...

शाहरुख़ ओए गौरी खान की मीर फाउंडेशन पहले भी लोगो की मदद के लिए आए आ चुकी है। शाहरुख़ उन लोगो में से जो कभी भी अपनी की हुई हेल्प का ढिंढोरा नहीं बजाते। शाहरुख़ के इस कदम की काफी तारीफ की जा रही है। उम्मीद है शाहरुख़ की तरह और लोग भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए सामने आए तो बेहतर है।

Share this story