Samachar Nama
×

Shahid Afridi अपने इस ट्विट की वजह से बर्थडे पर हो गए ट्रोल, फैंस ने किया जमकर कमेंट्स

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपनी उम्र को लेकर विवादों में रहे हैं।अब सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी उम्र को लेकर ट्विट किया तो उन्हें फैंस ट्रोल कर दिया ।दरअसल जन्मदिन के मौके पर अफरीदी ने खुलासा किया है कि उनकी उम्र 44 साल है । Ravindra
Shahid Afridi  अपने इस ट्विट की वजह से  बर्थडे पर हो गए ट्रोल, फैंस  ने किया जमकर कमेंट्स

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपनी उम्र को लेकर विवादों में रहे हैं।अब सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी उम्र को लेकर ट्विट किया तो उन्हें फैंस ट्रोल कर दिया ।दरअसल जन्मदिन के मौके पर अफरीदी ने खुलासा किया है कि उनकी उम्र 44 साल है ।

Ravindra Jadeja की चोट पर Sunil gavaskar ने दिया बडा बयान, कही ये बात

Shahid Afridi  अपने इस ट्विट की वजह से  बर्थडे पर हो गए ट्रोल, फैंस  ने किया जमकर कमेंट्स अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत- बहुत शुक्रिया, 44 साल का हो गया । मेरा परिवार और मेरे फैंस मेरी सबसे बडी संपत्ति हैं।अफरीदी के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पूछा रहे हैं कि आपकी सही उम्र-41,44 या फिर 46 कौन सी है।

WTC के फाइनल में पहुंचा भारत तो नहीं होगा Asia Cup 2021 , जानें किसने कही ये बात

Shahid Afridi  अपने इस ट्विट की वजह से  बर्थडे पर हो गए ट्रोल, फैंस  ने किया जमकर कमेंट्स

IND VS ENG:अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी पिच बनाकर मुश्किल में फंस सकती है टीम इंडिया

गौरतलब हो कि साल 2019 में इस पाकिस्तान दिग्गज का उम्र विवाद सामने आया था।तब अफरीदी ने स्वीकार किया कि वह अपने क्रिकेट करियर में उम्र छुपाते हुए आए थे। आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स में अफरीदी का जन्म एक मार्च 1980 दर्ज है जबकि उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा कि डेब्यू के वक्त वह 16 के नहीं बल्कि 19 साल के थे उनके जन्म 1975 में हुआ था।Shahid Afridi  अपने इस ट्विट की वजह से  बर्थडे पर हो गए ट्रोल, फैंस  ने किया जमकर कमेंट्स गौरतलब अफरीदी के उम्र विवाद की वजह से उनके कई रिकॉर्ड खतरे में आ सकते हैं। बता दें कि अफरीदी ने पाकिस्तानटीम के लिए 27टेस्ट खेले जिनमें 1716 रन बनाए। वहीं 398 वनडे मैचों के तहत 8064 रन बनाए। इसके अलावा 99 टी 20 मैचों में 1416 रन बनाए। अफरीदी के नाम टेस्ट 48, वनडे में 395 और टी 20 में 98 विकेट दर्ज हैं। अफरीदी के लिए जन्मदिन पर ट्रोल होना अच्छा नहीं रहा है।

Shahid Afridi  अपने इस ट्विट की वजह से  बर्थडे पर हो गए ट्रोल, फैंस  ने किया जमकर कमेंट्स

Share this story