Samachar Nama
×

शाहिद अफरीदी ने दी ICC को खास सलाह, बोले इस देश को दो ICC वर्ल्ड टी20 की मेजबानी

जयपुर.यूएई में हाल ही में एशिया कप खेला गया था। इसके साथ ही एशिया कप के बाद यूएई में पाकिस्तान और आॅॅस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जा रही है। यूएई एक ऐसा देश है,जहां प्रत्येक देश की टीम खेलना पसंद करती है। क्योंकि यूएई में ज्यादातर सभी देशों के फैंस है। जिस कारण से यहां
शाहिद अफरीदी ने दी ICC को खास सलाह, बोले इस देश को दो ICC वर्ल्ड टी20 की मेजबानी

जयपुर.यूएई में हाल ही में एशिया कप खेला गया था। इसके साथ ही एशिया कप के बाद यूएई में पाकिस्तान और आॅॅस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जा रही है। यूएई एक ऐसा देश है,जहां प्रत्येक देश की टीम खेलना पसंद करती है। क्योंकि यूएई में ज्यादातर सभी देशों के फैंस है। जिस कारण से यहां पर होने वाले मैच के दौरान रोमांच चरम पर होता है।

शाहिद अफरीदी ने दी ICC को खास सलाह, बोले इस देश को दो ICC वर्ल्ड टी20 की मेजबानी
गौरतलब है कि यूएई में विश्व की सभी देशों ने क्रिकेट खेल लिया है। यूएई कई सालों तक पाकिस्तान का होम ग्राउंड भी रहा था। यूएई में एशिया कप के अलावा साल 2014 में आईपीएल के कुछ मैच भी यहां खेले गए थे। इन सबसे बीच के पाकिस्तान के पूर्व आॅलराउंडर खिलाडी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी—20 विश्व कप को लेकर एक बडा बयान दे दिया है।

शाहिद अफरीदी ने दी ICC को खास सलाह, बोले इस देश को दो ICC वर्ल्ड टी20 की मेजबानी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने बताया है कि इस बार T20​ विश्व कप को यूएई में कराना चाहिए। गल्फ न्यूज़ के मुताबिक पाक के पूर्व कप्तान अफरीदी ने कहा यहाँ(यूएई) T20 वर्ल्डकप एक अच्छा आईडिया होगा।

शाहिद अफरीदी ने दी ICC को खास सलाह, बोले इस देश को दो ICC वर्ल्ड टी20 की मेजबानी

क्योंकि यहाँ सभी देशों के प्रवासी रहते है और वो यहाँ लाइव मैच देख सकते हैं। दुबई, अबू धाबी और शारजाह जैसे वेन्यु T20 क्रिकेट के लिए आदर्श साबित हुए हैं। टी20 विश्व कप एक बड़ा इवेंट है और आईसीसी को इसे यहां कराने के बारे में सोचना चाहिए।

शाहिद अफरीदी ने दी ICC को खास सलाह, बोले इस देश को दो ICC वर्ल्ड टी20 की मेजबानी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने यह सलाह आईसीसी को दी है। क्योंकि यूएई में इससे क्रिकेट का स्तर बढ़ेगा। इसके साथ ही हाल ही में एशिया कप भी खेला गया था। यहां तक की यूएई ने कई बडे टूर्नामेंटों की मेजबानी की है।

Share this story