Samachar Nama
×

CPL 2018 में शाहरुख की टीम केकेआर से भी ज्यादा है खतरनाक

जयपुर. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 का शुभारंभ हो चुका है। यह लीग 8 अगस्त से शुरू हो गई थी। भारत में आईपीएल खेला जाता है। तो वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जाता है। इस लीग में भी बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान की टीम है। शाहरूख खान इस लीग की एक टीम के
CPL 2018 में शाहरुख की टीम केकेआर से भी ज्यादा है खतरनाक

जयपुर. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 का शुभारंभ हो चुका है। यह लीग 8 अगस्त से शुरू हो गई थी। भारत में आईपीएल खेला जाता है। तो वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जाता है। इस लीग में भी बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान की टीम है। शाहरूख खान इस लीग की एक टीम के मालिक है।

CPL 2018 में शाहरुख की टीम केकेआर से भी ज्यादा है खतरनाक

जी हां हम बात कर रहे है त्रिंबागो नाईट राइडर्स की। यह टीम बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की टीम है। त्रिबांगों की टीम ने अपने पहले ही मैच मेें जीत दर्ज की है। टीकेआर ने अपना पहला मैच 100 रनो से जीता है। इस टीम में दिग्गज खिलाडियों की भरमार है। इस लीग की एक बार टीकेआर चैंमपियन भी रह चुकी है।

CPL 2018 में शाहरुख की टीम केकेआर से भी ज्यादा है खतरनाक

आपको बता दें कि सीपीएल 2018 में शाहरूख की टीम काफी मजबूत है। इस टीम में क्रिस लीन,डवेन ब्रावो,मैकुलम और सुनील नायारण शामिल है। इसके अलावा दिनेश रामदीन,फवाद अहमद,डेरेन ब्रावो और केवन कूपर भी शाामिल है।

CPL 2018 में शाहरुख की टीम केकेआर से भी ज्यादा है खतरनाक

क्रिस लीन और सुनील नायारण आईपीएल में भी शाहरूख खान की टीम केके आर की तरफ से खेलते है। और सीपीएल में भी शाहरूख की टीम टीकेआर से खेलते है। जहां एक बात को देखा जाए तो आईपीएल की टीम केकेआर से कही गुणा बेहतर टीम नजर आती हैं शाहरूख खान की टीकेआर।

CPL 2018 में शाहरुख की टीम केकेआर से भी ज्यादा है खतरनाक

शाहरूख की टीम ने इस लीग की शुरूआत तो जीत के सा​थ की है। लीग का पहला मैच शाहरूख खान की टीम ने खेला है। और उस मैच में ही जीत हासिल कर पाई। बता दें कि आईपीएल में केकेआर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वे खिताब को नहीं जीत पाई थी। अबकी बार आईपीएल में केकेआर की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन वे खिताब जीतने से चूक गई।

Share this story