Samachar Nama
×

ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच ने इस भारतीय क्रिकेटर के ODI करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप!

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।एशिया कप में सुपर चार में अफगानिस्तान और भारत के बीच भिड़त देखने को मिलीहै । यह मैच मंगलवार को खेला गया था जो टाई रहा है । मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज मोहम्मद शाहजाद और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की बेहतरीन पारियों के दम पर अफगानिस्तान निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के
ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच ने इस भारतीय क्रिकेटर के ODI करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप!

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।एशिया कप में सुपर चार में अफगानिस्तान और भारत के बीच भिड़त देखने को मिलीहै । यह मैच मंगलवार को खेला गया था जो टाई रहा है । मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज मोहम्मद शाहजाद और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की बेहतरीन पारियों के दम पर अफगानिस्तान निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाने में सफल रहा जिसके जवाब भारतीय टीम 252 रन ही बना पाई है । ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच ने इस भारतीय क्रिकेटर के ODI करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप!

भारत की तरफ से राहुल 60 और रायडु की 57 रन की पारी अहम रहीं । भारत का मध्यमक्रम अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया है। बता दें की अफगानिस्तान से मैच टाई होने के बाद एक भारतीय खिलाड़ी के ओडी करिययर पर संकट छा गया है ।

ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच ने इस भारतीय क्रिकेटर के ODI करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप!

बता दें की उस खिलाड़ी का नाम है मनीष पांडे । पांडेय ने इस मैच में 15 गेंदें खेलकर 8 रन बनाए । उनको एशिया कप में पहली बार खेलने का मौका मिला था । जिसका फायदा उठाने में वह असफल रहे । पांडेय को टीम में नंबर चार पर खिलाने के रखा गया ।

ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच ने इस भारतीय क्रिकेटर के ODI करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप!

लेकिन कहीं ना कही रायडु के होते होते हुए यह स्थान पांडे को नहीं मिल सकता है । वैसे गौर किया जाए तो मनीष पांडेय को कई मौके मिले हैं जिन्हें भुनाने में वह नाकाम रहे हं ।बता दें की इस खिलाड़ी ने 23 वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक की दम पर 440 रन बनाए हैं । वह पिछले 11 वनडे में एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं।

ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच ने इस भारतीय क्रिकेटर के ODI करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप! क्या सचमुच ही मनीष पांडे का करियर अब खत्म होने वाला है, हमें कमेंट बॉक्स में राय देकर बताएं

Share this story