Samachar Nama
×

शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाई

बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है। शबाना आजमी ने एक फिल्म का निर्माण किया है जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। शबाना आजमी की इस फिल्म का नाम मी रक्सम है। फिल्म में मुख्य किरदार
शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाई

बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है। शबाना आजमी ने एक फिल्म का निर्माण किया है जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। शबाना आजमी की इस फिल्म का नाम मी रक्सम है। फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नसीरुद्दीन शाह नजर आने वाले है। फिल्म मी रक्सम की कहानी आजमगढ़ पर बनी हुई है​ जिसमे आजमगढ़ की झलकियां साफ दिखाई देती है।शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शबाना आजमी के पिता मशहूर कवि और संगीतकार कैफीज आजमी का जन्म आजमगढ़ में हुआ था। इसकी वजह से फिल्म में आजमगढ़ की कई झलकियां देखने को मिल रही है। अब शबाना आजमी की इस ​फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इसकी तारीफ की है। शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाईवहीं फिल्म की तारीफ एक शख्स ने की है जिसका खुद अभिनेत्री शबाना आजमी ने आभार व्यक्त किया है। वो कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, कहानी आजमगढ़ की, बधाई जो शबाना आजमी। शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाईअभिनेत्री ने भी उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रति​क्रिया दी और लिखा कि, अख‍िलेश जी बहुत बहुत धन्यवाद। इसके अलावा उन्होंने इसी रिप्लाई में कई लोगों को टैग भी किया है​ जिसमे बाबा आजमी, नसीरूद्दीन शाह दानिश हुसैन शामिल है। इसी के साथ अभिनेत्री ने बताया कि इस फिल्म की अभिनेत्री जो आजमगढ़ के मिजवान में की रहने वाली एक 16 साल की अदिति सुबेदी है। इसलिए फिल्म की कहानी आजमगढ़ के लोगों के काफी मायने रखती है। शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाईशबाना आजमी की ये फिल्म इसी 21 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। जिसमे मुख्य किरदार के तौर पर दानिश हुसैन, शबाना आजमी, अदिति सुबेदी, नम्रता गोयंका जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है। इसका निर्देशन शबाना के भाई बाबा आजमी ने किया है। फिल्म को शबाना ने प्रोड्यूस किा है।शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगी सुप्रीम कोर्ट की मुहर, सीबीआई करेगी जांच, महाराष्ट्र से कहा आदेश का करना होगा पालन

सुशांत डेट केस: फिर रिया चक्रवर्ती को समन भेजने की तैयारी में ईडी, कोर्ट के फैसले का इंतजार

LIVE: आज सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट का आएगा अहम फैसला

Share this story