Samachar Nama
×

जीडीपी के आंकड़े आने से पहले टूटा Share Market, सेंसेक्स 110 अंक फिसला (राउंडअप)

देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कमजोर कारोबारी रुझान के बीच सेंसेक्स बीते सत्र से 110 अंकों की गिरावट के साथ 44,150 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 18 अंक फिसलकर 12,969 पर ठहरा। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही
जीडीपी के आंकड़े आने से पहले टूटा Share Market, सेंसेक्स 110 अंक फिसला (राउंडअप)

देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कमजोर कारोबारी रुझान के बीच सेंसेक्स बीते सत्र से 110 अंकों की गिरावट के साथ 44,150 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 18 अंक फिसलकर 12,969 पर ठहरा। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट रही जबकि पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 110.02 अंकों यानी 0.25 फीसदी की नरमी के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र से 18.05 अंकों यानी 0.14 फीसदी की नरमी के साथ 12,968.95 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 65.29 अंकों की तेजी के साथ 44,325.03 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,407.28 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 43,995.41 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 25.05 अंकों की तेजी के साथ 13,012.05 पर खुला और कारोबार के दौरान 13,035.30 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 12,914.30 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 316.59 अंकों यानी 1.91 फीसदी की तेजी के साथ 16,914.65 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 395.09 अंकों यानी 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 16,875.15 पर ठहरा।

बीएसई के 30 शेरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (2.85 फीसदी), टाइटन (2.32 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.20 फीसदी), टाटा स्टील (1.57 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.56 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (2.63 फीसदी), एचसीएलटेक (2.39 फीसदी), ओएनजीसी (2.12 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.75 फीसदी) और टीसीएस (1.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 14 सेक्टरों मंे तेजी रही जबकि पांच सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.74 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.44 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (1.60 फीसदी), ऑटो (1.50 फीसदी) और युटिलिटीज (1.33 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले पांच सेक्टरों में उर्जा (1.06 फीसदी), टेक (0.97 फीसदी), आईटी (0.93 फीसदी), टेलीकॉम (0.81 फीसदी) और तेल व गैस (0.17 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर 3,271 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,899 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,165 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 207 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी स्ट्रेटजी, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रमुख हेमांग जानी ने कहा कि देश का शेयर बाजार कारोबार व लेवल दोनों में नया रिकॉर्ड बना रहा है और शुक्रवार को एनएसई कैश सेगमेंट का टर्नओवर एक दिन में रिकॉर्ड 1,47,358 करोड़ तक पहुंच गया।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story