Samachar Nama
×

sensex, nifti लगातार तीसरे दिन चढा, मेटल सेक्टर में जोरदार उछाल

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 84.45 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 49,746.21 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 54.75 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 14,873.80 पर ठहरा। दिनभर के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन
sensex, nifti लगातार तीसरे दिन चढा, मेटल सेक्टर में जोरदार उछाल

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 84.45 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 49,746.21 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 54.75 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 14,873.80 पर ठहरा। दिनभर के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन सत्र के आखिरी दौर में बैंकिंग व वित्तीय सेक्टरों में बिकवाली बढ़ने से दबाव आया। हालांकि, धातु समेत कुछ अन्य सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 223.50 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,118.08 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,581.61 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,875.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 14,984.15 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 14,821.10 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 124.53 अंकों यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 20,777.81 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 156.17 अंकों यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 21,449.57 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 15 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों में टाइटन (3.95 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.26 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.52 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.42 फीसदी) और टीसीएस (1.40 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.07 फीसदी), ओएनजीसी (1.05 फीसदी), सनफार्मा (1.05 फीसदी), बजाज ऑटो (1.01 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.95 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि पांच सेक्टरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में धातु (4.44 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.00 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.58 फीसदी), औद्योगिक (1.01 फीसदी) और आईटी (0.96 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले पांच सेक्टरों में पावर (1.04 फीसदी), युटिलिटीज (0.64 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.61 फीसदी), वित्त (0.25 फीसदी) और ऊर्जा (0.24 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,386 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,968 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,222 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 196 सत्र सपाट रहे।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि वैश्विक बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत रहा लेकिन सत्र के आखिरी दौर में आई लिवाली के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक दिनभर के ऊंचे स्तर से फिसले, फिर भी पिछले सत्र से बढ़त के साथ बंद हुए।

रूूज सत्रोत आईएएनएस

Share this story