Samachar Nama
×

घर के गार्डन में है अच्छे स्वास्थ का राज़

आपके घर के गार्डन में में कई प्रकार के ऐसे पेड़ पौधे ऊगा सकते है जो सवस्थ के लिए गुणकारी होते है और इन्हे संभालना भी बहुत आसान है |
घर के गार्डन में है अच्छे स्वास्थ का राज़

मदर नेचर ने हमे सबकुछ दिया है , लेकिन व्यस्त जीवनशैली हमे उससे दूर कर देती  है जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ पर पड़ता है | हमारी सेहत से जुडी विभिन्न समस्याओं के निवारण में कई प्रकार के पेड़ – पौधों की छल,जड़ , पत्तियां आदि काम आती है , इनमे से कई प्लांट्स और हर्ब्स ऐसी होती है जिन्हे आसानी से घर के बगीचे में या गमलो में उगाया जा सकता है | ऐसे हे कुछ औषिधीय पौधों के बारें में हम आपको यहां बताने जा रहे जिन्हे आपके घर में होना ज़रूरी है |

इसमें सबसे पहला पौधा है तुलसी , इसमें एंटीऑक्सीडेंट , एंटीफंगल, और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है | यह सर्दी-जुकाम, बुखार , दमा , कफ , खासी जैसे रोगो के उपचार के साथ साथ वातावरण को भी शुद्ध रखती है |घर के गार्डन में है अच्छे स्वास्थ का राज़ दूसरे नंबर पर है गिलोय की बेल , आयुर्वेद के अनुसार गिलोय से अस्सी प्रतिशत रोगो का इलाज़ होता है | गिलोय के बेल को पानी में उबालकर पीने से कफ और पित्त से संबंधित सभी रोगो का नाश होता है |घर के गार्डन में है अच्छे स्वास्थ का राज़

तीसरे नंबर पर आती है गुड़मार की बेल , इसका प्रयोग विशेषकर डायबिटीज के रोगियों के लिए लाब्दायक है , इसे लीवर टॉनिक कहा जाता है | इसकी पत्तियों को सुबह खली पेट चबाना , खून से शुगर की मात्रा को काम करता है |घर के गार्डन में है अच्छे स्वास्थ का राज़

इनके अलावा घर में पुदीना , अश्वगंधा ,पीपली , ब्राह्मी , मुलेठी ,घृतकुमारी आदि हर्ब्स को कच्ची ज़मीन या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है | इन सभी की साज संभाल करना भी बेहद आसान है |

आपके घर के गार्डन में में कई प्रकार के ऐसे पेड़ पौधे ऊगा सकते है जो सवस्थ के लिए गुणकारी होते है और इन्हे संभालना भी बहुत आसान है | घर के गार्डन में है अच्छे स्वास्थ का राज़

Share this story