Samachar Nama
×

एसईसीआर बिलासपुर रेलवे में निकली है ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ की वैकेंसी, जानिए कैसें करें एप्लाई !

आपको बता दें कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर छतीसगढ़ ने स्काउट एंड गाइड कोटे के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के करीब 14 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए विभाग ने आॅनलाइन नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। विभाग तक आवेदन पहुंचने की आखिरी तारीख : 25 सितंबर को
एसईसीआर बिलासपुर रेलवे में निकली है ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ की वैकेंसी, जानिए कैसें करें एप्लाई !

आपको बता दें कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर छतीसगढ़ ने स्काउट एंड गाइड कोटे के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के करीब 14 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए विभाग ने आॅनलाइन नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

विभाग तक आवेदन पहुंचने की आखिरी तारीख : 25 सितंबर को 6 PM तक

ग्रेड पे 1900 रुपये के कुल पदों की संख्या : 2 पद
शैक्षणिक योग्यता : 12वीं या समकक्ष की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में पास की हो।

उम्र सीमा : 1 जनवरी 2018 को 18-28 साल परे कर लिए हो।

पे स्केल : 5200-20200 रुपये + 1900 रुपये

ग्रेड पे 1900 रुपये के लिए कुद पद : 6 पद

शैक्षणिक योग्यता : मैट्रिकुलेशन/10वीं या समकक्ष + संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एक्टर अप्रेंटिसशिप, मैट्रिकुलेशन या आईटीआई या समकक्ष होना चाहिए।

उम्र : 1 जनवरी 2018 को 18-31 साल परे कर लिए हो।

पे स्केल : 5200-20200 रुपये + 1800 रुपये

एग्जामिनेशन फीस : जनरल श्रेणी के लिए 500 रुपये तथा विमिन/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्स-सर्विसमेन/माइनॉरिटीज/इकॉनमिकली बैकवर्ड क्लासेज कैटिगरी के लिए 250 रुपये। सभी आवेदनकर्ताओं को फीस का चालान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल/एसईसीआर/बिलासपुर के अकाउंट नंबर 33344526197 के नाम से कटवाना होगा। ब्रांच कोड : 0336 में होगा।

जॉब्स से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

कोलकाता पुलिस ने रिक्त् पदों पर आवेदन आमं​त्रित किए, जानिए क्या है एप्लाई की प्रोसेस !

यहां निकली के 151 पदों पर नौकरियां, जानिए कैसे करें Apply !

अगर आप भी बनना चाहते हैंं सरकार टीचर तो शिक्षा विभाग में निकली है बम्पर नौकरियां !

Share this story