Samachar Nama
×

पीने लायक हो सकेगा समुद्री खारा पानी, वैज्ञानिकों ने बनाया विशेष फिल्टर

जयपुर। पृथ्वी के केवल एक तिहाई हिस्से को छोड़कर बाकी 70 प्रतिशत हिस्से पर पानी ही पानी है, फिर भी इस दौर की सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी है। क्योंकि समुद्र के खारे जल को पिया नहीं जा सकता है। मगर अब इसाक भी तोड़ ढूंढ लिया गया है। जी हां, तकनीकी दौर में
पीने लायक हो सकेगा समुद्री खारा पानी, वैज्ञानिकों ने बनाया विशेष फिल्टर

जयपुर। पृथ्वी के केवल एक तिहाई हिस्से को छोड़कर बाकी 70 प्रतिशत हिस्से पर पानी ही पानी है, फिर भी इस दौर की सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी है। क्योंकि समुद्र के खारे जल को पिया नहीं जा सकता है। मगर अब इसाक भी तोड़ ढूंढ लिया गया है। जी हां, तकनीकी दौर में समदंरों के खारे पानी को मीठा बनाने के लिए हाल ही में एक नई तकनीक खोज ली गई है। जल्द ही इस तकनीक की मदद से समुद्री खारे पानी को पीने लायक बनाया जा सकेगा।

इस लेख को भी देख लीजिए:- जल्द ही आपका स्मार्टफोन भी डीएसएलआर की तरह तस्वीरें ले सकेगापीने लायक हो सकेगा समुद्री खारा पानी, वैज्ञानिकों ने बनाया विशेष फिल्टर

दरअसल वैज्ञानिकों ने एक ऐसा खास फिल्टर ईजाद किया है जिसमें से गुज़रने के बाद समुद्र का बेहद खारा और बेस्वाद पानी भी एकदम पीने लायक और मीठा बन जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोधकर्ताओं ने कई सालों के रिसर्च के बाद यह अनोखा उपकरण बनाया है जिसकी मदद से ना केवल सागर के खारे पानी को पीने लायक बनाया जा सकेगा, बल्कि इस फिल्टर से प्रदूषित पदार्थों को छानने में भी मदद मिल सकेगी।पीने लायक हो सकेगा समुद्री खारा पानी, वैज्ञानिकों ने बनाया विशेष फिल्टर

यह खोज आने वाले समय में काफी क्रांतिकारी साबित होने वाली है। क्योंकि मौजूदा हालात को देखते हुए तो यह तय है कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए ही लड़ा जाएगा। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि 2025 तक संसार के लगभग 1.20 अरब लोगों को साफ पानी नहीं मिलने की वजह से बेमौत मरना होगा। यही वजह है कि इन दिनों वैज्ञानिक अपना सारा फोकस इसी विषय पर लगाए हुए हैं। यह शोध नेचर नैनोटेक्नॉलजी नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।पीने लायक हो सकेगा समुद्री खारा पानी, वैज्ञानिकों ने बनाया विशेष फिल्टर

इस लेख को भी देख लीजिए:- न्यूरोपैथी रोग क्या है और कैसे होता है? सब कुछ जान…

तकनीक की बात करे तो इस खास फिल्टर से समुद्री खारे पानी में से नमक को पूरी तरह से निथार दिया जाएगा। इसी वजह से वह जल पेयजल बन पाएगा। इंसानों के अंधाधुंध आगे बढ़ने की लालसा और बदहवास कर्मों की वजह से ही जलवायु में बेतहाशा परिवर्तन हो रहा है।पीने लायक हो सकेगा समुद्री खारा पानी, वैज्ञानिकों ने बनाया विशेष फिल्टर

Share this story