Samachar Nama
×

ब्रेस्ट कैंसर को खोज निकाला है वैज्ञानिकों ने इलाज फैट में बदलकर किया जाएगा इलाज़

जयपुर । कैंसर की हबीमारिओ जानलेवा बीमारी का नाम है , यह हम सभी जानते हैं की कैंसर की बीमारी आज दुनिया में कितनी तेज़ी से फैल रही है । आज न जाने कितने लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं और ना जाने कितने लोग होने जा रहे हैं । दुनिया में ब्रेस्ट
ब्रेस्ट कैंसर को खोज निकाला है वैज्ञानिकों ने इलाज फैट में बदलकर किया जाएगा इलाज़

जयपुर । कैंसर की हबीमारिओ जानलेवा बीमारी का नाम है , यह हम सभी जानते हैं की कैंसर की बीमारी आज दुनिया में कितनी तेज़ी से फैल रही है । आज न जाने कितने लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं और ना जाने कितने लोग होने जा रहे हैं । दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर महगिलोन में पाया जाने वाला पहला सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है और दूसरा है ओवेरियन कैंसर । ब्रेस्ट कैंसर को खोज निकाला है वैज्ञानिकों ने इलाज फैट में बदलकर किया जाएगा इलाज़
आज हम बात कर रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के इलाज़ के बारे में । ब्रेस्ट क्लैंसत का इलाज़ करने के लिए अभी तक ओपरेशा , रेडियो थेरेपी और किमोथेरेपी किया ही सहारा लिया जाता था । पर हल ही में वैज्ञानिकों ने इस बीमारी का इलाज़ और भी सरल कर दिया है । उन्होने ने इस बीमारी का इलाज़ और भी सरल तरीके से करने का रास्ता निकाला है ।ब्रेस्ट कैंसर को खोज निकाला है वैज्ञानिकों ने इलाज फैट में बदलकर किया जाएगा इलाज़
सूत्रों के आनुसार यह बा सामने आई है की 2018 के सर्वे तक दुनिया बिहार में ब्रेस्ट कैंसर के कारण 96 लाख रोगियों की मौत हो चुकी है । पर अब वैज्ञानिकों ने ट्यू,आर की सेल्स कोप फैट में बदल कर इसका इलाज़ खोज निकालने में सफलता हासिल कर ली है । ब्रेस्ट कैंसर को खोज निकाला है वैज्ञानिकों ने इलाज फैट में बदलकर किया जाएगा इलाज़
वैज्ञानिकों ने डायबीटीज का इलाज करने में इस्तेमाल होने वाली दवा rosiglitazone और कैंसर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाली दवा trametinib का इस्तेमाल किया ताकि चूहे में ब्रेस्ट कैंसर के अग्रेसिव फॉर्म का इलाज किया जा सके। टीम ने पाया कि जब कैंसर सेल्स इन दवाओं के संपर्क में आए तो उन्होंने EMT और MET इन दोनों के जरिए मार्ग बदलने की कोशिश की। हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान कैंसर सेल्स और फैलने की बजाए फैट सेल्स में बदल गए। इस पूरी प्रक्रिया को adipogenesis कहते हैं। ब्रेस्ट कैंसर को खोज निकाला है वैज्ञानिकों ने इलाज फैट में बदलकर किया जाएगा इलाज़
इससे तरह के इलाज़ से कैंसर सेल्स को बढ्ने से रोका जा सकता है और इलाज़ में भी सफलता मिलने के पूरे सफल आसार नजर आ रहे हैं ।

Share this story