Samachar Nama
×

बिना डार्क मैटर वाली इस आकाशगंगा को खोजकर हैरान रह गए वैज्ञानिक

जयपुर। अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों में जीवन का रहस्य छुपा हुआ है। ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं हैं, जिनमें अपने अपने सौर मंडल विद्यमान हैं। हमारी आकाशगंगा यानी गैलेक्सी का नाम मिल्कीवे यानी मंदाकिनी है। आम तौर पर हर आकाशगंगा के साथ डार्क मैटर का अस्तित्व जुड़ा होता है। आज तक दुनिया में किसी भी गैलेक्सी
बिना डार्क मैटर वाली इस आकाशगंगा को खोजकर हैरान रह गए वैज्ञानिक

जयपुर। अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों में जीवन का रहस्य छुपा हुआ है। ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं हैं, जिनमें अपने अपने सौर मंडल विद्यमान हैं। हमारी आकाशगंगा यानी गैलेक्सी का नाम मिल्कीवे यानी मंदाकिनी है। आम तौर पर हर आकाशगंगा के साथ डार्क मैटर का अस्तित्व जुड़ा होता है। आज तक दुनिया में किसी भी गैलेक्सी का वजूद बिना डार्क मैटर के पाया ही नहीं गया है। ये दोनों तत्व एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते हैं। लेकिन इस बात का खंडन हाल ही में हो गया है।बिना डार्क मैटर वाली इस आकाशगंगा को खोजकर हैरान रह गए वैज्ञानिक

दरअसल वैज्ञानिकों को एक ऐसी गैलेक्सी मिली है जिसमें डार्क मैटर मौजूद ही नहीं है। जी हां, इस नई आकाशंगगा का अस्तित्व बिना किसी डार्क मैटर के ही संभव हो गया है। हालांकि इस सनसनीखेज खोज से सारी दुनिया के वैज्ञानिक हैरान और परेशान हैं। हम आपको बता दे कि भौतिकी के नियमानुसार आकाशंगगा औऱ डार्क मैटर का साथ चोली दामन का है। कई सालों से खगोलविज्ञानी अंतरिक्ष में फैले डार्क मैटर का रहस्य सुलझाने में लगे हुए हैं। हालांकि अब तक यही माना जाता रहा था कि अंतरिक्ष में फैले डार्क मैटर से ही आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ था।बिना डार्क मैटर वाली इस आकाशगंगा को खोजकर हैरान रह गए वैज्ञानिक

लेकिन इस नई गैलेक्सी ने अंतरिक्ष और आकाशगंगा की उत्पत्ति से जुड़े रहस्यों पर नया सवाल खड़ा कर दिया है। आपकी जानाकारी के लिये बता दे कि एनजीसी1052-डीएफ2 नामक इस आकाशगंगा को फिलहाल अल्ट्रा डिफ्यूज गैलेक्सी की श्रेणी में रखा गया है। आपको बता दे कि अल्ट्रा डिफ्यूज गैलेक्सी आकार और भार में तो सामान्य गैलेक्सी जैसी होती है लेकिन यहां पर सिर्फ 1 फीसदी तारे ही चमकते हुए दिखाई देते हैं। पहली बार 2015 में इस तरह की गैलेक्सी का पता चला था। गौरतलब है कि येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हबल स्पेस टेलिस्कोप की मदद से इस गैलेक्सी की पहचान की है।

बिना डार्क मैटर वाली इस आकाशगंगा को खोजकर हैरान रह गए वैज्ञानिक

Share this story