Samachar Nama
×

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर का तोड़, अब नहीं झेलनी पड़ेगी रेडिएशन की मार

जयपुर। वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक क्रांतिकारी सफलता हासिल कर ली है। जी हां, लाइलाज समझी जाने वाली बीमारी कैंसर का उपचार खोज लिया गया है। हाल ही में शोधकर्ताओं ने कैंसर के परंपरागत उपचार यानी दर्दनाक कीमोथेरिपी और उन सभी महंगी दवाओं का विकल्प खोज लिया है, जो असल में कैंसर की कोशिकाओं
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर का तोड़, अब नहीं झेलनी पड़ेगी रेडिएशन की मार

जयपुर। वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक क्रांतिकारी सफलता हासिल कर ली है। जी हां, लाइलाज समझी जाने वाली बीमारी कैंसर का उपचार खोज लिया गया है। हाल ही में शोधकर्ताओं ने कैंसर के परंपरागत उपचार यानी दर्दनाक कीमोथेरिपी और उन सभी महंगी दवाओं का विकल्प खोज लिया है, जो असल में कैंसर की कोशिकाओं के साथ ही शरीर की सामान्य कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचती हैं।वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर का तोड़, अब नहीं झेलनी पड़ेगी रेडिएशन की मार

हम बता दे कि वैज्ञानिकों ने इस संबंध में चूहों पर सफल प्रयोग भी कर लिया है। हालांकि इस इलाज को अभी तक इंसानी शरीर के काबिल बनाने में काफी वक्त लग सकता है। फिर भी प्रारंभिक तौर पर तो सफलता मिल ही चुकी है। ऐतिहासिक सफलता मिलने से चिकित्सा क्षेत्र में खुशी की लहर है।

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर का तोड़, अब नहीं झेलनी पड़ेगी रेडिएशन की मार

बता दे कि यह सफल प्रयोग 11 वैज्ञानिकों की टीम ने क्लेवलैंड क्लीनिक, अमेरिका में किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह जगह संसार में शोध कार्यों के लिए विश्व में दूसरा स्थान रखती है। शोध दल का नेतृत्व क्लेवलैंड क्लीनिक में कैंसर बायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. यांग ली ने किया था। रिसर्च के तथ्यों को औंको जीन नामक प्रतिष्ठित शोध पत्रिका में नेचर स्प्रिंग प्रकाशन की ओर से प्रकाशित किया गया है।वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर का तोड़, अब नहीं झेलनी पड़ेगी रेडिएशन की मार

गौरतलब है कि अब तक कैंसर का उपचार विकिरण पद्धति यानी कीमोथेरेपी और कुछ दवाओं के जरिये किया जाता रहा हैं। इन विकिरणों से कैंसर की गांठ को धीरे धीरे खत्म किया जाता था। इस दौरान मरीज के शरीर की सामान्य सेल्स को भी काफी नुकसान पहुचंता था। इससे शरीर पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है। साथ ही मरीज को असहनीय दर्द होता है। इस शोध में यह पाया गया कि माइक्रो आरएनए ही वो तत्व है जो कैंसर सेल के साथ ही सामान्य सेल्स को भी खत्म करता है।

Share this story