Samachar Nama
×

अब बारिश की बूंदों से बनाई जा सकेगी बिजली

जयपुर। बढ़ती जनसंख्या के बीच ऊर्जा के संसाधन निरंतर घटते ही जा रहे हैं। ऐसे में वैज्ञानिक लगातार ऊर्जा के अपरंपरागत स्त्रोतों का विकास करने पर अपना शोध कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक ऐसा अद्भुत सोलर पैनल विकसित किया है जो ऊर्जा के लिए गैस, कोयला आदि प्राकृतिक
अब बारिश की बूंदों से बनाई जा सकेगी बिजली

जयपुर। बढ़ती जनसंख्या के बीच ऊर्जा के संसाधन निरंतर घटते ही जा रहे हैं। ऐसे में वैज्ञानिक लगातार ऊर्जा के अपरंपरागत स्त्रोतों का विकास करने पर अपना शोध कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक ऐसा अद्भुत सोलर पैनल विकसित किया है जो ऊर्जा के लिए गैस, कोयला आदि प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता को बिल्कुल ही खत्म कर देगा। जी हां, यह नायाब सौर पैनल सूर्य की किरणें के साथ ही बारिश की बूंदों से भी बिजली बना सकेगा।अब बारिश की बूंदों से बनाई जा सकेगी बिजली

हालांकि अब तक मौजूद तकनीक से बरसात से कभी भी बिजली नहीं बनाई जा सकी है। यह तकनीक उन क्षेत्रों में काफी उपयोगी साबित होगी, जहां साल भर बारिश होती ही रहती हैं। हम आपको बता दे कि यह नई तकनीक चीन के शोधकर्ताओं ने तैयार की है। इस सोलर पैनल पर बारिश की बूंदें गिरने पर पड़ने वाले दबाव से ही बिजली उत्पन्न होती है।  अब बारिश की बूंदों से बनाई जा सकेगी बिजली

इस तरह की तकनीक का सबसे ज्यादा फायदा भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और चीन समेत विश्वभर के ऐसे देशों को मिल पाएगा, जहां बरसात तो होती हैं, लेकिन ऊर्जा संसाधनों की भारी कमी हैं। हालांकि अभी तक यह तकनीक अभी अपने प्रारंभिक चरण में है। पूर्वी चीन की सूचाव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह अनोखा सौर पैनल बनाया है जो एक सामान्य सिलिकन सेल की तरह ही दिखता है।अब बारिश की बूंदों से बनाई जा सकेगी बिजली

बता दे कि इस खास किस्म के सौर पैनल पर बिजली बनाने के लिए एक अतिरिक्त सतह बनाई गई है। बारिश शुरू होते ही यह पैनल अपने आप ट्राइबोइलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर मोड में चला जाता है। इस दौरान जब भी बारिश की बूंदें इस पैनल पर गिरती हैं तो उनके गिरने से पड़ने वाले दबाव को यह पैनल विद्युत ऊर्जा में बदल देता है। यह सोलर पैनल बारिश में बिजली के साथ-साथ सूरज की रोशनी से भी बिजली बना सकता है। यानी एक पंथ दो काज वाली खूबियों से युक्त है यह पैनल।

Share this story