Samachar Nama
×

पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

जयपुर। कई बार लोग कह देते है कि पैसे पेड़ पर थोड़े लगते हैं। हालांकि यह सच है कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते हैं, बल्कि कड़ी मेहनत के बाद कमाए जाते हैं। मगर पैसे ना सही बिजली तो पेड़ जरूर ही पैदा कर सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना जनाब। अब पेड़ पर
पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

जयपुर। कई बार लोग कह देते है कि पैसे पेड़ पर थोड़े लगते हैं। हालांकि यह सच है कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते हैं, बल्कि कड़ी मेहनत के बाद कमाए जाते हैं। मगर पैसे ना सही बिजली तो पेड़ जरूर ही पैदा कर सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना जनाब। अब पेड़ पर पैसे तो नहीं पर बिजली उगा करेगी। दरअसल अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा चमत्कारी पेड़ विकसित किया है जो अपने पत्तों, टहनियों, फलों और फूलों की मदद से बिजली उत्पादन कर पाएगा।पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

तकनीक की बात करे तो जब हवा इस पेड़ के कृत्रिम पत्तों से होकर गुजरेगी, तो इसमें लगा डायनमो तुरंत बिजली पैदा करने लग जाएगा। यानी के जब चलने लगे हैं हवाएं तब पेड़ बिजली बनाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ऩवाचार अमेरिका स्थित इयवा यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने ईजाद किया है। इससे लोगो को अपने कम वॉट के घरेलू उपकरणों को चार्ज करने में मदद मिल पाएगी। साथ ही इसकी क्षमता बढ़ाकर इसे स्थायी पावर हाउस का विकल्प बनाया जा सकेगा।पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

इस लेख को भी देख लीजिए:- घर के बाहर खड़े मेहमान को फौरन पहचान लेगी गूगल की…

बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जो पेड़ पर शाखों और पत्तों की तरह लग सकता है। जब हवा इसके कृत्रिम पत्तों से होकर गुजरती है, तो यह फौरन बिजली पैदा करने लग जाता है। इस उपकरण को डिज़ाइन करने वाले महान शोधकर्ता माइकल मैकक्लोस्की बताते हैं कि यह अपने आप में एक रोमांचक अनुभव था। यह तकनीक हवा की कायनेटिक एनर्जी को पावर में बदलती है।पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

इस लेख को भी देख लीजिए:- तो क्या धरती पर पानी उल्कापिंड लेकर आए थे, इस चौंकाने…

खास बात है कि यह पेड़ देखने में भी सुंदर लगते हैं। छोटे स्तर पर इस तरह के पेड़ों से ऑफ-ग्रिड बिजली पैदा की जा सकती है। जो कि किसी भी एक सोसाइटी की बिजली की छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकेगी। गौरतलब है कि इन दिनों शहरी इलाकों में लगे मोबाइल फोन टावर्स की सुंदरता बढ़ाने के लिए उन पर कृत्रिम फूल और पत्तियां लगाकर उन्हें किसी पेड़ का रूप देने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।पैसे तो नहीं पर बिजली ज़रूर उगती है इस पेड़ पर

Share this story