Samachar Nama
×

आपके प्यार में पड़ गई है खटास तो ना हों निराश…जानें ब्रेकअप से जुड़े कुछ वैज्ञानिक तथ्य

जब आपके प्यार खटास पड़ जाती है तो वो उस दिन से आप सोचने लग जाते हैं कि आपके दिन अब से बुरे शुरू हो गए हैं। फिर आप किसी गम की दुनिया में चले जाते हैं तथा खुद को सुकून देने के लिए किसी इमोश्नल गाने की सहायता लेते हैं। लेकिन आज हम आपको
आपके प्यार में पड़ गई है खटास तो ना हों निराश…जानें ब्रेकअप से जुड़े कुछ वैज्ञानिक तथ्य

जब आपके प्यार खटास पड़ जाती है तो वो उस दिन से आप सोचने लग जाते हैं कि आपके दिन अब से बुरे शुरू हो गए हैं। फिर आप किसी गम की दुनिया में चले जाते हैं तथा खुद को सुकून देने के लिए किसी इमोश्नल गाने की सहायता लेते हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि विज्ञान इस बारे में क्या कहता है।  यह पता चला है कि संबंधों में तरह-तरह की जटिलताएं होती है। लोग किस तरह का जवाब देते हैं, किस तरह अपने पार्टनर को ट्रीट करते हैं इन सभी बातों पर निर्भर करता है। यहां तक कि आजकल तो आप कैसे अपने साथी को सोशल मीडिया पर भी कैसे प्रतिक्रिया देते हैं इस बात का भी बहुत ही फर्क पड़ता है।

क्या ब्रेकअप का अनुमान लगाया जा सकता है?

विज्ञान शायद आपको इस घटना की एक चेतावनी भी दे सकता है। 2010 में किए गए एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक जिन रिश्तों में कुछ भी होने वाला था उनके संकेत आपको पहले ही मिलने लग जाते हैं। शोधकर्ताओं ने किए परीक्षण के बाद ये जाना कि आपकी ब्रेकअप आपके सकारात्मक या नकारात्मक विचारों से जुड़ा हुआ होता है। जब आपके मन में अपने पार्टनर के लिए कोई भी सकारात्मक या नकारात्मक ख्याल आने लग जाता है तो समझ लीजिए कुछ तो होने वाला है।

 ये भी पढ़ें- सावधान: दुनिया होने वाली है खत्म, जानिए वो कौनसी वजह है जिनसे हो सकता है हम सभी का अंत!

 ब्रेकअप अपने पार्टनर की पहचान के लिए होता है!

जर्नल पर्सनेलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी बुलेटिन के 2010 के पेपर के मुताबिक, जब एक-दूसरे के बीच काफी प्यार बढ़ जाता है तो कुछ समय बाद उनकी भावनाएं और खयालात आपस में टकराने लग जाते हैं तब आपका अपने साथी से झगड़ा होने स्वाभाविक है। अपनी स्वयं की अवधारणा को आप अधिक परेशान या टूटने के बाद ही पहचान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों है यह पेड़ इतना भूखाजो खा जाता है उड़ते हुए पक्षियों को!

अकेलापन भी कभी कभी काफी फायदेमंद हो सकता है।

शोधकर्ताओं ने कुछ काफी समय से ब्रेकअप हुए लोगों से जब अपनी पुरानी लव लाइफ के बारे में बताने के लिये कहा तो वे बड़ी ही आसानी से बता पाए तथा काफी बेहतर फील भी कर रहे थे। लेकिन जब हाल ही में टूटे हुए लोगों से जानने की कोशिश की तो वे काफी परेशान लगे। शोधकर्ताओं ने साथ ही साथ ये भी सलाह दी की काफी समय तक अकेला रहना भी खतरनाक है।

ये भी पढ़ें- डायनासोर के विनाश के बाद कैसे धरती पर पनपा जीवन, जानिए पूरा सच!

खुद से कभी हार नहीं सकते हैं।

आप कितनी भी भारी परिसिथ्तियां आ जाए खुद से कभी भी हार नहीं सकते हैं। शोधकर्ताओं ने उन लोगों को देखा जिन्होंने हाल में ये सामना किया था। तो उनके दिमाग की उदर ग्रंथि क्षेत्र, जो मध्य-मस्तिष्क में होता है। यह क्षेत्र सक्रिय होते हुए देखा गया।

 

Share this story