Samachar Nama
×

दिल्ली में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल:सीएम अरविंद केजरीवाल

शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी दिल्ली में विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की संभावना से इनकार किया।अब आगे भी स्कूल खुलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि,”दिल्ली में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे।इससे साफ है कि दिल्ली के स्कूलों में
दिल्ली में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल:सीएम अरविंद केजरीवाल

शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी दिल्ली में विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की संभावना से इनकार किया।अब आगे भी स्कूल खुलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि,”दिल्ली में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे।इससे साफ है कि दिल्ली के स्कूलों में फिलहाल नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि,”एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं।इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।” केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,”स्कूल अभी दोबारा नहीं खुल रहे हैं।”

बताते दें की सरकार ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि,”दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि जब केंद्र ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी तब देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया था।इसके साथ ही 25 मार्च को देशव्यापी तालाबंदी की गई थी।
हालांकि कई राज्यों में स्कूल कालेज खुलने की अनुमति दे दी गयी हैं परन्तु यह पूरी तरह विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहमति पर निर्भर होगा।

Share this story