Samachar Nama
×

SBI Cuts Home Loan Interest Rates: SBI का होम लोन हुआ सस्ता, ट्वीटर पर कर रहा ये ट्रेंड…..

मकान खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दिया है। इससे खुद का घर खरीदने वालों का सपना साकार हो सकेगा। एसबीआई ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस पॉइंट यानी करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने
SBI Cuts Home Loan Interest Rates: SBI का होम लोन हुआ सस्ता, ट्वीटर पर कर रहा ये ट्रेंड…..

मकान खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दिया है। इससे खुद का घर खरीदने वालों का सपना साकार हो सकेगा। एसबीआई ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस पॉइंट यानी करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने का ऐलान किया है। इससे एसबीआई का होम लोन न्यूनतम 6.70 ब्याज दर का हो गया है।

SBI Cuts Home Loan Interest Rates: SBI का होम लोन हुआ सस्ता, ट्वीटर पर कर रहा ये ट्रेंड…..

इससे एसबीआई का होम लोन न्यूनतम 6.70 ब्याज दर का हो गया है। एसबीआई ने कहा कि यह रियायती दर उन्ही लोगों को मिलेगी जिनका सिबिल में स्कोर अच्छा होगा। बैंक ने बयान में कहा कि एसबीआई का यह मानना है कि अच्छे पेमेंट हिस्ट्री वाले ग्राहकों को बेहतर दरें मुहैया करनी चाहिए। होम फाइनेंस में एसबीआई बाजार का नेतृत्व बना हुआ है। एसबीआई ने कहा कि यह रियायती दर उन्हीं लोगों को मिलेगी। जिनका सिबिल में स्कोर अच्छा होगा। बैंक ने अपने ब्याज दल रियायत  को CIBIL स्कोर से जोड़ा है।

SBI Cuts Home Loan Interest Rates: SBI का होम लोन हुआ सस्ता, ट्वीटर पर कर रहा ये ट्रेंड…..

एक बयान जारी कर बैंक ने कहा कि एसबीआई का यह मानना है कि अच्छे पेमेंट हिस्ट्री वाले ग्राहकों को बेहतर दरें मुहैया करनी चाहिए। होम फाइनेंस में एसबीआई बाजार का अगुआ बना हुआ है। होम फाइनेंस में एसबीआई बाजार का अगुवा बना हुआ है। एसबीआई के ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर सबसे कम 6.7 प्रतिशत की ब्याज देनी होगी। इसके चलते 75 लाख रुपये से अधिक के मकानों के लिए सबसे सस्ती दर 6.75 फीसदी होगी।

Share this story