Samachar Nama
×

SBI की खास बाते जानिए ATM ट्रांजैक्शन पर बैंक किस तरह वसूलता है पैसे जाने खास रिपोर्ट

अगर आपका भी SBI में अकाउंट है तो इस बात को जानना जरूरी है कि ATM से ट्रांजैक्शन को अब चार्जेबल कर दिया गया है. हालांकि कुछ ट्रांजैक्श फ्री है. हर महीने की फ्री लिमिट के बाद अगर किसी तरह का फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको चार्ज चुकाना होगा. कितना ATM ट्रांजैक्शन
SBI की खास बाते जानिए ATM ट्रांजैक्शन पर बैंक किस तरह वसूलता है पैसे जाने खास रिपोर्ट

अगर आपका भी SBI में अकाउंट है तो इस बात को जानना जरूरी है कि ATM से ट्रांजैक्शन को अब चार्जेबल कर दिया गया है. हालांकि कुछ ट्रांजैक्श फ्री है. हर महीने की फ्री लिमिट के बाद अगर किसी तरह का फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको चार्ज चुकाना होगा.

कितना ATM ट्रांजैक्शन फ्री मिलेगा, यह आपके मंथली ऐवरेज बैलेंस पर निर्भर करता है. सेविंग अकाउंट के लिए अगर मंथली ऐवरेज बैलेंस यानी MAB 25 हजार रुपए तक है तो एसबीआई एटीएम में पांच ट्रांजैक्शन फ्री हैं. मेट्रो सिटीज में अन्य बैंकों के एटीएम में 3 ट्रांजैक्शन और अन्य शहरों के नॉन-एसबीआई एटीएम में में 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं. उसी तरह MAB 25-50 हजार रुपए रहने पर एसबीआई एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. नॉन एसबीआई एटीएम की बात करें तो मेट्रो शहरों में 3 और अन्य शहरों में 5 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.1 लाख से ज्यादा ऐवरेज बैलेंस रहने पर किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.

Share this story