Sayani Gupta takes dig at SRK Post: शाहरूख के पोस्ट पर अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने कसा तंज, कहा सच बोलना सीखें
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान इन दिनों चर्चा में बने हुए है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अभिनेता शाहरूख खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसकी वजह से कई लोगों का गुस्सा अभिनेता की इस पोस्ट पर फूटा है। उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनको ट्रोल किया और उन्हीं को नसीहत देते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि शाहरूख खान ने बीते दिन यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके उन्होंने लिखा कि, बुरा ना बोलो, बुरा ना देखो और बुरा ना सुनो की नसीहत दी। रोमांस किंग शाहरूख खान ने लिखा कि, इस गांधी जयंती अगर हम अपने बच्चों को बताना या सिखाना चाहे तो कुछ ऐसा बताएं जो उनके अच्छे और बुरे समय में काम आए।
तो वो ये है कि बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो। अब उनके इस पोस्ट पर अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने कमेंट किया है जिससे ये पता चल रहा है कि वो अभिनेता पर कटाक्ष करती हुई नजर आ रही है। सयानी गुप्ता ने शाहरूख खान को नसीहत देते हुए कहा कि, सच बोलने की हिम्मत सभी में होनी चाहिए।
Say something. The Right thing. Gandhi also taught us to speak up for the Truth, the downtrodden, the exploited, for our Dalit brothers and sisters. Don't just shut your ears and eyes and mouths. @iamsrk https://t.co/IChzz2k5n0
— Sayani Gupta (@sayanigupta) October 2, 2020
उनका ये तंज इस वक्त चर्चा में बने हुए है। सही तो बोलना ही चाहिए गांधी जी ने हमे ये भी सिखाया है कि सत्य के लिए बोलना चाहिए। सिर्फ अपने कान और आंख बंद नहीं कर लेने चाहिए। इस वक्त दोनों कलाकारों के पोस्ट और उसके कमेंट वायरल हो रहा है।

अगर हम बात करें शाहरूख खान की तो वो पिछले काफी समय से बॉलीवुड की किसी फिल्म में नहीं नजर आए है। लेकिन उनका नाम अक्सर फिल्मों के साथ जोड़ा जाता है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वो जल्द ही किसी ना किसी फिल्म में नजर आएंगे।
Mirzapur 2 Teaser: रिलीज हुआ मिर्जापुर 2 का दूसरा टीजर, गुड्डू भैया को होगा भौकाल
Bigg Boos 14: बिग बॉस 14 के लिए मेकर्स से मोटी रकम वसूल रहे सिद्धार्थ शुक्ला, सुनकर होगी हैरानी

