Samachar Nama
×

19 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर्व, राशिनुसार करें ये उपाय दूर होगा दुर्भाग्य

श्रावण मास का पवित्र महीना चल रहा हैं सावन के दो सोमवार बीत चुके हैं और अब तीन सोमवार बचा हैं श्रावण महीने में भगवान शिव का मास होता हैं यह महीना शिव को बहुत ही प्रिय होता हैं मान्यताओं के मुताबिक सावन के महीने में जो शिव भक्त को जल चढ़ाता हैं उसकी इच्छा
19 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर्व, राशिनुसार करें ये उपाय दूर होगा दुर्भाग्य

श्रावण मास का पवित्र महीना चल रहा हैं सावन के दो सोमवार बीत चुके हैं और अब तीन सोमवार बचा हैं श्रावण महीने में भगवान शिव का मास होता हैं यह महीना शिव को बहुत ही प्रिय होता हैं मान्यताओं के मुताबिक सावन के महीने में जो शिव भक्त को जल चढ़ाता हैं उसकी इच्छा जरूरी पूरी हो जाती हैं19 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर्व, राशिनुसार करें ये उपाय दूर होगा दुर्भाग्य अब कुछ ही दिनों के बाद सावन शिवरात्रि आने वाली हैं ज्योतिष के मुताबिक शिवरात्रि पर राशि अनुसार कुछ उपाय करने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोष दूर हो जाते हैं सावन में शिवरात्रि पर शिव की पूजा करने से आर्थिक परेशानियां और धन से जुड़ा संकट भी दूर हो जाता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशिनुसार कुछ सरल उपाय, तो आइए जानते हैं।19 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर्व, राशिनुसार करें ये उपाय दूर होगा दुर्भाग्य

मेष— इस शिवरात्रि में शिवलिंग पर दूध, दही और धतूरा अर्पित करें।
वृषभ— शिवरात्रि पर शिव को गन्ने के रस और मोगरे का फूल अर्पित करना चाहिए।
मिथुन— इस लोगों को शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करना चाहिए।
कर्क— इस राशि के लोगों को गंगाजल, दही और चंदन से शिव का अभिषेक करना चाहिए।
सिंह— शिवरात्रि पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें।
कन्या— शिवरात्रि पर सुबह शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर बिल्व पत्र अर्पित करें।
तुला— इस राशि को शिवलिंग पर जल में तिल डालकर अर्पित करना चाहिए।
वृश्चिक— शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करें।
धनु— शिवरात्रि पर गेहूं से बने हुए पकवान का शिव को भोग लगाना चाहिए।
मकर— शिव का इस दिन श्रृंगार कर बेलपत्र अर्पित करें।
कुंभ— इस राशि के लोगों को इस दिन शिव की पूजा मूंग से करनी चाहिए।
मीन— शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाना आपके लिए शुभ होगा।19 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर्व, राशिनुसार करें ये उपाय दूर होगा दुर्भाग्य

Share this story