Samachar Nama
×

Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार

आज साउथ के मशहूर अभिनेता सत्यराज का जन्मदिन है। आज यानी 3 अक्टूबर को उन्होंने अपनी जिंदगी के 66 साल पूरे कर लिए है। सत्यराज ने वैसे तो साउथ की कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुके है जिसकी वजह से उनको आज साउथ इंडस्ट्री का सुपरस्टार कलाकार माना जाता है। आज उनके जन्मदिन के
Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार

आज साउथ के मशहूर अभिनेता सत्यराज का जन्मदिन है। आज यानी 3 अक्टूबर को उन्होंने अपनी जिंदगी के 66 साल पूरे कर लिए है। सत्यराज ने वैसे तो साउथ की कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुके है जिसकी वजह से उनको आज साउथ इंडस्ट्री का सुपरस्टार कलाकार माना जाता है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज बताने जा रहे है जो इससे पहले किसी को नहीं पता थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सत्यराज ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के साथ काम कर चुक है। सत्यराज ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभा चुके है।Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार फिल्म सुपरहिट हुई थी इसमे दोनों कलाकारों के किरदारों को सराहा गया था। सत्यराज तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के एक जाने माने कलाकार है। लेकिन उनको सबसे ज्यादा पहचान एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली में कटप्पा के किरदार से मिली।

Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार
satyaraj

जिसकी वजह से आज सत्यराज घर घर में मशहूर है। बाहुबली में उनके किरदार और अभिनय को सबसे ज्यादा तारीफ मिली। लेकिन आपको बता दें कि सत्यराज कटप्पा के लिए राजामौली की पहली पसंद नहीं थे पहले राजामौली ने मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता मोहनलाल को चुना था लेकिन वो किसी कारण वश इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे

Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार
Satyaraj

जिसकी वजह से बाद में राजामौली ने सत्यराज को इस किरदार के लिए चुना। सत्यराज ने कटप्पा किरदार में अपने अभिनय से जान डाल दी। अगर हम सत्यराज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके दो बच्चे बेटी डॉक्टर है और बेटा अपने पिता की तरह अभिनेता है। सत्यराज असल जिंदगी में एक सरल किस्म के इंसान है।Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार

Sayani Gupta takes dig at SRK Post: शाहरूख के पोस्ट पर अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने कसा तंज, कहा सच बोलना सीखें

Bigg Boos 14: बिग बॉस 14 के लिए मेकर्स से मोटी रकम वसूल रहे सिद्धार्थ शुक्ला, सुनकर होगी हैरानी

​Bigg Boss 14 Premiere Episode: आज होगा ​बिग बॉस 14 का आगाज, सजेगी सितारो की शाम

Share this story