Samachar Nama
×

संतोष ट्रॉफी : घरेलू मैदान पर खिताब जीतना चाहेगी पंजाब (प्रीव्यू)

शानदार फॉर्म में चल रही पंजाब की फुटबाल टीम रविवार को यहां अपने घरेलू दर्शकों के सामने सर्विसेस को मात देकर नौवीं बार संतोष ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी। अपने घरेलू मैदान पर पंजाब ने दमदार प्रदर्शन किया है। पिछले दौ मुकाबलों में मेजबान टीम ने कर्नाटक (ग्रुप-बी) और गोवा (सेमीफाइनल) के खिलाफ बेहतरीन जीत
संतोष ट्रॉफी : घरेलू मैदान पर खिताब जीतना चाहेगी पंजाब (प्रीव्यू)

शानदार फॉर्म में चल रही पंजाब की फुटबाल टीम रविवार को यहां अपने घरेलू दर्शकों के सामने सर्विसेस को मात देकर नौवीं बार संतोष ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी।

अपने घरेलू मैदान पर पंजाब ने दमदार प्रदर्शन किया है। पिछले दौ मुकाबलों में मेजबान टीम ने कर्नाटक (ग्रुप-बी) और गोवा (सेमीफाइनल) के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की।

मैच के पहले पंजाब के सहायक कोच बिक्रमजीत सिंह ने कहा, “जाहिर तौर पर घरेलू मैदान पर खेलने के अपने फायदे होते है। हमारे पीछे स्थानीय लोगों का समर्थन होगा जिससे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।”

सर्विसेस के मुख्य कोच परशुराम सालवाड़ी ने भी बिक्रमजीत की बातों को दोहराया।

सालवाड़ी ने कहा, “फाइनल में पंजाब जैसी टीम का सामना करना बहुत मुश्किल होगा, खासकर उनके घरेलू दर्शकों के सामने। हमने 2015 में उनका सामना किया था, लेकिन इस बार मुकाबल अगल होगा क्योंकि वह घरेलू टीम है। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”

दोनों टीमें 2014-15 सीजन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी थी। मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहने के बाद मैच पेनाल्टी में गया जहां सर्विसेस ने 5-4 से बाजी मारी।

बिक्रमजीत ने कहा, “हमारी टीम उनसे बेहतर है। हम उन्हें पहले कुछ मौको पर मात दे चुके हैं, लेकिन हमें सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने भी हमें 2014-15 संतोष ट्रॉफी के फाइनल में हराया था इसलिए उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।”

उन्होंने कहा, “उनके अटैक में बहुत अच्छा समन्वय है। हम कर्नाटक के खिलाफ उनका सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पूरी टीम को स्टेडियम में लेकर आए और अपने खिलाड़ियों को समझाया कि विपक्षी टीम कैसे अटैक करती है। हमने उसके हिसाब से ही अपनी योजना बनाई है।”

वर्ष 1941-42 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का खिताब सबसे ज्यादा बार बंगाल (32) ने जीता है। पंजाब इस मामले में दूसरे नंबर पर है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story