Samachar Nama
×

आज माताएं रखेंगी सकट चौथ का व्रत

पुत्रवती माताएं पुत्र और पति की सुख समृद्धि के लिए सकट व्रत माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी सोमवार यानी की आज रख रही हैं इसे तिलकुटा चौथ भी कहा जाता हैं हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक इसी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था इसलिए इसे भगवान गणेश का जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता हैं और श्री गणेश के प्रतिरूप चन्द्रदेव को इस व्रत में अर्घ्य देकर पूजा जाता हैं।
आज माताएं रखेंगी सकट चौथ का व्रत

आपको बता दें कि सकट चौथ का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता हैं पुत्रवती माताएं पुत्र और पति की सुख समृद्धि के लिए सकट व्रत माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी सोमवार यानी की आज रख रही हैं इसे तिलकुटा चौथ भी कहा जाता हैं वही हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक इसी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था।Related image इसलिए इसे भगवान गणेश का जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता हैं और श्री गणेश के प्रतिरूप चन्द्रदेव को इस व्रत में अर्घ्य देकर पूजा जाता हैं। वही ज्योतिष अनुसार सकट चौथ का व्रत संतान की दीर्घ आयु के लिए रखा जाता हैं इस दिन संकट हरण गणपति श्री गणेश का पूजन भी किया जाता हैं। Image result for सकट चौथजानिए चंद्रदर्शन का समय—
चंद्रोदय रात 8:33 पर होगा,सकट की तिथि 13 जनवरी को शाम 5:32 से शुरू होकर 14 जनवरी की दोपहर 2:49 तक हैं।

वही पूजा में दूर्वा, शर्मी पत्र, गुड़ और तिल के लडडू चढ़ाए जाते हैं यह व्रत संतान के जीवन में विध्न बाधाओं को दूर करता हैं संकटों और दुखों को दूर करने वाला और रिद्धि सिद्धि प्रदान करने वाला यह व्रत होता हैं इस दिन सभी माताएं निर्जल व्रत रखकर शाम को फलाहार लेती हैं और दूसरे दिन सुबह सकट माता पर चढ़ाए गए पूड़ी पकवानों को प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं।Related image सकट का त्योहार शाम को चन्द्रोदय के बाद तिल, गुड़ आदि के जरिए पूजा की जाती हैं चन्द्रमा को अर्घ्य देकर तिलकुट का पहाड़ बनाया जाता हैं शकरकंदी भी रखी जाती हैं अर्घ्य और पूजन के बाद सब कथा सुनते हैं इसके उपरांत सबको प्रसाद दिया जाता हैं।Related image

पुत्रवती माताएं पुत्र और पति की सुख समृद्धि के लिए सकट व्रत माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी सोमवार यानी की आज रख रही हैं इसे तिलकुटा चौथ भी कहा जाता हैं हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक इसी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था इसलिए इसे भगवान गणेश का जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता हैं और श्री गणेश के प्रतिरूप चन्द्रदेव को इस व्रत में अर्घ्य देकर पूजा जाता हैं। आज माताएं रखेंगी सकट चौथ का व्रत

Share this story

Tags