Samachar Nama
×

संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामला

बॉलीवुड फिल्मो और विवादों का पुराना नाता हैं। कभी स्टोरी को लेकर किसी फिल्म पर विवाद खड़ा हो होता हैं तो कभी किसी टिप्पणी को लेकर। इस बार फिर एक बार विवाद हुआ हैं और ये विवाद हुआ हैं रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर। फिल्म में एक दृश्य हैं जिसमे संजय दत्त यानी
संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामला

बॉलीवुड फिल्मो और विवादों का पुराना नाता हैं।  कभी स्टोरी को लेकर किसी फिल्म पर विवाद खड़ा हो होता हैं तो कभी किसी टिप्पणी को लेकर।  इस बार फिर एक बार विवाद हुआ हैं और ये विवाद हुआ हैं रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर।  फिल्म में एक दृश्य हैं जिसमे संजय दत्त यानी रणबीर कपूर जेल की बैरेक में सो रहे होते हैं और अचानक से सीवर का गन्दा पानी उनके बैरेक में आ जाता हैं।संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामलाट्रेलर में ही इस सीन को देखने के बाद बहुत से लोगो की सिमफेथी संजय दत्त के साथ जुड गयी थी ऐसे में मूवी  के दौरान ये दृश्य लोगों की भावना को संजय दत्त के लिए और भी ज़्यादा बढ़ा देगा और जेल प्रशासन के लिए ये बात लोगों के गुस्से और तानो के रूप में सामने आ सकती हैं।
संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामला

ऐसे में पृथ्वी नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट  ने इस सबके खिलाफ एक शिकायत दर्ज़ की हैं इस शख्स ने ये शिकायत खुद सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन को दी हैं और आपत्ति जताई हैं कि फिल्म से इस तरह के सीन्स जल्द से जल्द से हटाए जाये।संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामला

खबर के मुताबिक पृथ्वी नाम के एक शख्स ने CBFC प्रमुख प्रसून जोशी,संजू फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी और और अभिनेता रणबीर कपूर को  एक लैटर भेजा हैं जिसमे इन्होने कहा हैं कि हम जेल के टॉयलेट्स की काफी सफाई रखते हैं और इनके मुताबिक इस पहले भी कई फिल्मे आयी हैं जिनमें भी जेल के अंदर का दृश्य दिखाया गया हैं लेकिन किसी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया हैं।संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामला

शिकायतकर्ता ने तो ये तक कहा हैं कि अगर फिल्म बोर्ड ने इस दृश्य को लेकर कोई उचित करवाई नहीं तो उसे मजबूरन कोर्ट जाना पड़ेगा।  अब ये सच में कोई शिकायतकर्ता हैं या फिर एक पब्लिसिटी स्टंट इस बारे में अभी नहीं कहा जा सकता हैं।  संजू फिल्म के इस सीन पर इस शख्स को हैं आपत्ति,कहा सीन हटाओ वरना कोर्ट में जाएगा मामलावैसे बता दे फिल्म 29 जून को रिलीज़ होने वाली हैं और फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा ,सोनम कपूर,परेश रावल,मनीषा कोइराला ,अनुष्का शर्मा और विकी कौशल नज़र आएँगे।

Share this story