Samachar Nama
×

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला ‘गैजट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड…

फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के एक स्मार्टफोन ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। आपको बता दें कि गैलक्सी नोट 8 ने कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस—2017 में ‘गैजट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को 12 सितंबर को लांच किया था जिसकी कीमत कुल 67,900 रूपए है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला ‘गैजट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड…

फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के एक स्मार्टफोन ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। आपको बता दें कि गैलक्सी नोट 8 ने कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस—2017 में ‘गैजट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को 12 सितंबर को लांच किया था जिसकी कीमत कुल 67,900 रूपए है।

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के सीनियर प्रेसिडेंट आसिम वारसी के मुताबिक गैलक्सी नोट 8 का यह अवार्ड जीतना हमारी कंपनी की मेहनत को दर्शाता है।

आइए जानें सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की मैरिट्स के बारे में:

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्पले लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में ‘एस पेन’ भी इनक्लूड है। ‘एस पेन’ के जरिए प्राइवेट टॉकिंग की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में रियर तथा फ्रंट कैमरे 12—12 मेगा पिक्सल के हैं। इन कैमरों में एक ओर वाइड एंगल लेंस तो दूसरी ओर टेलीफोटो लेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

स्मार्टफोन में लगे ओआईएस के जरिए बेहद ही स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो बनाई जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 3,300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इस बैटरी में पीएमए वायरलेस चार्जिंग कैपासिटी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 एपल के डिवाइसेज की तगड़ी टक्कर देगा। इस स्मार्टफोन में मोबाइल पेमेंट सर्विस सिस्टम में मौजूद है।
इस फोन में 6 रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी स्टोरेज है जिसमें 53 जीबी यूजर्स के इस्तेमाल के लिए बनाई गई है।

गैजेट्स/टेक से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

Share this story