Samachar Nama
×

भारतीय मोबाइल मार्केट में तहलका मचने के लिए सैमसंग की नयी चाल , बाकी सभी कंपनियों को दिया ये बड़ा झटका , ग्राहकों की बल्ले बल्ले

कोरियन कंपनी ने काफी समय बाद अपने चर्चित सीरीज के दो फोन के एकदम लेटेस्ट वर्जन लांच कर दिए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सैमसंग जे5 और सैमसंग जे7 की। इनके नए वर्जन जे5 और जे7 के 2017 वेरिएंट को लांच कर दिए हैं। पको बता दें कि नए Samsung Galaxy J5
भारतीय मोबाइल मार्केट में तहलका मचने के लिए सैमसंग की नयी चाल , बाकी सभी कंपनियों को दिया ये बड़ा झटका , ग्राहकों की बल्ले बल्ले

कोरियन कंपनी ने काफी समय बाद अपने चर्चित सीरीज के दो फोन के एकदम लेटेस्ट वर्जन लांच कर दिए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सैमसंग जे5 और सैमसंग जे7 की। इनके नए वर्जन जे5 और जे7 के 2017 वेरिएंट को लांच कर दिए हैं। पको बता दें कि  नए Samsung Galaxy J5 (2017) और Samsung Galaxy J7 (2017) में 13 मेगापिक्सल के फ्रंट व रियर कैमरे हैं। ये मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं इनके सभी फीचर और फंक्शन-

सैमसंग जे5(2017) Samsung Galaxy J5 (2017)

ब्लैक और गोल्ड कलर में
कीमत 270 यूरो (करीब 19,600 रुपये)
5.2 इंच का (1280 x 720 पिक्सल) एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले
1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर
ग्राफिक्स के लिए माली टी830 इंटिग्रेटेड
16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
2 जीबी रैम
256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड
एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर
डुअल सिम स्मार्टफोन
एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
एक एलईडी फ्लैश
फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल
फ्रंट सेंसर का अपर्चर एफ/1.9
डाइमेंशन 146.3×71.3×7.9 मिलीमीटर
कनेक्टिविटी फ़ीचर
4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस
3000 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy J7 (2017) 
5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले
1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर
माली टी830 जीपीयू
रैम 3 जीबी
इनबिल्ट स्टोरेड 16 जीबी
256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड
डुअल सिम स्मार्टफोन
एंड्रॉयड 7.0 नूगा से लैस
फ्रंट और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल के सेंसर
दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
डाइमेंशन 152.4×74.7×7.9 मिलीमीटर
बैटरी 3600 एमएएच
कनेक्टिविटी फ़ीचर
4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस

ये भी पढ़ें-

Huawei मीडियापैड एम 3 लाइट 10 टैबलेट हुआ लांच, दमदार बैटरी और रैम के साथ

चेतावनी: अगर आप भी इन apps को यूज करते हैं तो तुरंत इन्हें कर दें डिलीट, नहीं तो…

क्या टेक्नोलोजी ने हम सभी को बना दिया है इतना मूर्ख

सावधान! भूल से भी व्हाट्सअप पर मिली इस लिंक को ना करें ऑपन

 

Share this story