Samachar Nama
×

Samsung Galaxy A सीरिज इस साल की पहली छ: में लाँच हो सकती हैं

सैमसंग के ए सीरिज को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं। अब नई खबर आई है कि इस फोन के 9 माॅडल इस साल की पहली छ माही में लाँच हो सकते है। इस सीरिज को एशियन बाजार में उतारा जा सकता हैं। इस लिस्ट में एसएम-ए105, एसएम-ए205, एसएम-ए202, एसएम-ए305, एसएम-ए260, एसएम-ए505, एसएम-ए405, एसएम-ए905
Samsung Galaxy A सीरिज इस साल की पहली छ: में लाँच हो सकती हैं

सैमसंग के ए सीरिज को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं। अब नई खबर आई है कि इस फोन के 9 माॅडल इस साल की पहली छ माही में लाँच हो सकते है। इस सीरिज को एशियन बाजार में उतारा जा सकता हैं। इस लिस्ट में एसएम-ए105, एसएम-ए205, एसएम-ए202, एसएम-ए305, एसएम-ए260, एसएम-ए505, एसएम-ए405, एसएम-ए905 और एसएम-ए705 माॅडल नंबर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि माॅडल नंबर को दुनिया के सभी बाजार में उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। Samsung Galaxy A सीरिज इस साल की पहली छ: में लाँच हो सकती हैं

इस फोन को चीन व भारत में लाँच किया जा सकता हैं। इन फोन्स को लाँच होने के बाद चीन व भारत में पैर जमाई बैठी शाओमी व वीवो को कड़ी चुनौती मिल सकती हैं। हाल ही में जर्मन टेक्नोलॉजी वेबसाइट सैमसंग न्यूज के एक मेंबर ने ट्वीट के जरिए एक जानकारी दी थी कि गैरेक्सी ए60 या फिर गैलेक्सी ए8एस लाइट को अप्रैल में लाँच किया जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत लगभग 25 हजार के आस पास हो सकती हैं। इस सीरिज को फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी हैं। Samsung Galaxy A सीरिज इस साल की पहली छ: में लाँच हो सकती हैं

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार ए-सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता हैं। इसमें डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता हैं। इस फोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता हैं। इसके अलावा सैमसंग भारत में गैलेक्सी एम सीरीज को लाँच करेगी। इस सीरिज को 28 जनवरी को भारत में लाँच किया जाएगा। इसकी बिक्री 5 फरवरी से शुरू होगी।Samsung Galaxy A सीरिज इस साल की पहली छ: में लाँच हो सकती हैं

Share this story