Samachar Nama
×

नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकत

नमक चार तरह के होते हैं आयोडीन, काला नमक, डली या साबुत नमक और सेंधा नमक घर की परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको काला या सेंधा नमक का प्रयोग करना होता हैं। नमक नकारात्मक शक्ति, नजर दोष, नजर लगना, नेगिटिव सोच, गुस्सा आना जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाता हैं वही पति पत्नी में झगड़ा, तनाव, सास बहू की लड़ाई को दूर करने के लिए कांच की कटोरी या फिर गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम, ड्राईरूम में रख दें। नकारात्मक शक्ति को सोख लेगा।
 नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकत

हर घर की रसोई में नमक बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं, वही नमका का प्रयोग खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए बहुत जाता ही उपयोगी माना जाता हैं लेकिन क्या आप को पता हैं कि वास्तु के मुताबिक भी नमक बहुत ही लाभकारी होता हैं यह ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता हैं बल्कि इससे नकारात्मक शक्ति को भी दूर किया जा सकता हैं वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं नमक के कुछ ऐसे वास्तु उपाय जिससे आप भी अपने घर की परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि वो कौन से उपाय हैं।  नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकतवही पहले तो हम आपको बता दे कि नमक चार तरह के होते हैं आयोडीन, काला नमक, डली या सा​बुत नमक और सेंधा नमक घर की परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको काला या सेंधा नमक का प्रयोग करना होता हैं। नमक नकारात्मक शक्ति, नजर दोष, नजर लगना, नेगिटिव सोच, गुस्सा आना जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाता हैं वही इसके लिए सेंधा नमक के टुकड़ें को उस मनुष्य पर सात बार वारकर पानी में बहा देना चाहिए।  नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकतवही इससे सभी उस मनुष्य में मौजूद सारी नकारात्मक शक्ति निकल जाएगी और सभी परेशानियां भी दूर हो जायेंगी। वही जिन लोगो को नमक बहुत ज्यादा लगती हैं, वो राई, नमम और सूखी मिर्च को व्यक्ति के ऊपर से वा दें और गैस पर रख दें। यह नेगेटिव को खींच लेता हैं और मनुष्य को बुरी नजर से बचाता हैं।  नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकतवही पति पत्नी में झगड़ा, तनाव, सास बहू की लड़ाई को दूर करने के लिए कांच की कटोरी या फिर गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम, ड्राईरूम में रख दें। नकारात्मक शक्ति को सोख लेगा। कांच के गिलास में सेंधा नमक व लौंग डालकर तिलोरी या फिर अलमारी में रख दें। यह वहां मौजूद नेगिटव एनर्जी को खींच लेगा और सफलता व धन के नए मार्ग भी खोलेगा।  नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकत

नमक चार तरह के होते हैं आयोडीन, काला नमक, डली या सा​बुत नमक और सेंधा नमक घर की परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको काला या सेंधा नमक का प्रयोग करना होता हैं। नमक नकारात्मक शक्ति, नजर दोष, नजर लगना, नेगिटिव सोच, गुस्सा आना जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाता हैं वही पति पत्नी में झगड़ा, तनाव, सास बहू की लड़ाई को दूर करने के लिए कांच की कटोरी या फिर गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम, ड्राईरूम में रख दें। नकारात्मक शक्ति को सोख लेगा। नमक के ये टोटेक घर में लाएंगे बरकत

Share this story