बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है। लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर हमेशा संशय रहता था। हालांकि अब फैंस की बेकरारी को समझते हुए खुद अभिनेता सलमान खान ने फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज का ऐलान कर दिया है। जिसको जानने के बाद अभिनेता के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान की फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। थिएटर मालिकों ने कुछ दिनों पहले सलमान खान से गुजारिश की थी कि वो अपनी फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करें क्योंकि ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ ही वो फिल्म है, जो कोरोना के कारण हुए घाटे को पूरा कर सकती है। अब ऐसे में सलमान खान ने फिल्म की रिलीज का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद से मेकर्स और एग्जिबिटर्स में एक तरह से उत्साह का माहौल है।
वहीं आपको बता दें कि जिस दिन सलमान खान की फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हो रही है उसी समय सत्यमेव जयते 2 फिल्म भी रिलीज हो रही है। जिसकी वजह से इन दिनों सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स की नींद उड़ गई है। कुछ समय पहले जॉन अब्राहम स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ के मेकर्स ने फिल्म को ईद 2021 के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया था।
अब ऐसे में राधे भी इसी मौके पर रिलीज हो रही है। जहां तक उम्मीद है कि सिनेमा हॉल के मालिक फिल्म राधे को ही तवज्जो देंगे। ऐसे में जाहिर है कि सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स को बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है। बाकी आने वाले दिनों में क्या होता है इसके बारे में पता चल जाएगा।
Deepika Padukone: इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, एक में निभाएंगी द्रौपदी का किरदार
Mira Rajput: सोशल मीडिया पर दिखा शाहिद कपूर की पत्नी मीरा का बोल्ड अवतार