Bigg Boss 14: सलमान ने पूछा सिद्धार्थ शुक्ला से ‘शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए? तो अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब
छोटे परदे के मशहूर विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां आपको बता दें कि बिग बॉस 14 इस बार 3 अक्टूबर से आन एयर होने जा रहा है। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। इस बार शो में काफी कुछ खास होने वाला है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक बिग बॉस को लेकर बज क्रिएट करने में मेकर्स एक भी मौका मिस नहीं कर रहे है। इसी बीच बिग बॉस 13 भी चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 का एक पुराना वीडियो सामने आया है जो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला से पूछते हुए नजर आते है।
कि उनको शादी के लिए किस तरह की लड़की चाहिए? अब ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला भी सलमान खान के इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए नजर आते हैं। सलामन खान के इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि, जैसी आपको। अब सिद्धार्थ शुक्ला से ये सवाल सुनकर सभी प्रतियोगी हंसने लगते है। वहीं सलमान खान कहते हैं कि ये बहुत मुश्किल है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।
जिस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। खैर अगर हम बिग बॉस 14 की बात करें तो इस बार कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस में काफी बदलाव किया गया है। जिसमे इस बार बिग बॉस के घर में प्रतियोगी मोवाइल का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा पिछले दिनों आई खबरों में कहा जा रहा था। सलमान खान ने बताया कि इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
anvi Kapoor: जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक देखकर आप भी हो जाएंगे उनकी खूबसूरती के कायल
Deepika Padukone: कल NCB के सामने होगी दीपिका पादुकोण की पेशी, शूटिंग छोड़ गोवा से मुंबई हुई रवाना
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जाने क्या है मामला


Stay tuned aise hi aur lajawaab moments ke liye. #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday raat 9 baje, sirf #Colors par. #BiggBoss #BiggBoss2020 Streaming partner @vootselect. @beingsalmankhan @realsidharthshukla