Samachar Nama
×

Saif In Adi Purush Movie: प्रभास की इस फिल्म में सैफ अली खान निभा सकते हैं रावण का किरदार

कुछ समय पहले ही बाहुबली में जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आने वाले अभिनेता प्रभास ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था। प्रभास की अगली फिल्म ‘आदिपुरूष’ है। जिसमे उनका एक दमदार अंदाज दिखाई देने वाला है। ‘आदिपुरूष’ फिल्म में प्रभास राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अब उनकी इस फिल्म से एक
Saif In Adi Purush Movie: प्रभास की इस फिल्म में सैफ अली खान निभा सकते हैं रावण का किरदार

कुछ समय पहले ही बाहुबली में जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आने वाले अभिनेता प्रभास ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था। प्रभास की अगली फिल्म ‘आदिपुरूष’ है। जिसमे उनका एक दमदार अंदाज दिखाई देने वाला है। ‘आदिपुरूष’ फिल्म में प्रभास राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अब उनकी इस फिल्म से एक और बॉलीवुड के हैंडसम हंक के जुड़ने की खबर सामने आ रही है। वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि ‘आदिपुरूष’ फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले है। Saif In Adi Purush Movie: प्रभास की इस फिल्म में सैफ अली खान निभा सकते हैं रावण का किरदारसैफ को इस किरदार के लिए अप्रोच किा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरूआत में रिलीज हुई फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में सैफ अली खान ने नकारात्मक किरदार निभाया था। उनके इस किरदार की सभी ने जमकर तारीफ की थी। तानाजी फिल्म के निर्देशक ओम राउत को सैफ अली खान का काम काफी प्रभावित लगा था। इसकी वजह से वो उनको एक बार फिर से अपनी फिल्म में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहेे है। Saif In Adi Purush Movie: प्रभास की इस फिल्म में सैफ अली खान निभा सकते हैं रावण का किरदारऐसा खबरों में कहा जा रहा है मेकर्स की तरफ से इसको लेकर अब तक कोई जानकारी या अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अगर हम बात करें फिल्म ‘आदिपुरूष’ की तो इसको हिंदी के साथ साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में रिलीज करने का मेकर्स प्लान कर रहे है​ जिससे ज्यादा से ज्यादा आडियंस तक फिल्म पहुंच सके। फिल्म ‘आदिपुरूष’ में प्रभास राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे वहीं खबरें है Saif In Adi Purush Movie: प्रभास की इस फिल्म में सैफ अली खान निभा सकते हैं रावण का किरदारकि सीता के रोल के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को अप्रोच किया गया है। इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार है। वैसे आपको क्या लगता है कि रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान फिट रहेंगे या नहीं हमे अपने कमेंट में आप बता सकते हैं।Saif In Adi Purush Movie: प्रभास की इस फिल्म में सैफ अली खान निभा सकते हैं रावण का किरदार

SSR Death Case: आज मुंबई पुलिस से हैंडओवर लेगी CBI

Ganesh Chturthi 2020: बॉलीवुड के इन गानों के साथ करें गणपति बप्पा का स्वागत

Ganesh Chturthi 2020: बॉलीवुड के इन फिल्मों में दिखा गणेश चतुर्थी का उत्साह

Share this story