Samachar Nama
×

सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजन

नेपाल में 2 से 4 अप्रैल के बीच सार्क देशों के सागर वैश्विक सम्मेलन माथा फोरम का आयोजन किया जाने वाला है।सार्क देश के सदस्य के तौर पर भारत और पाकिस्तान को आमंत्रण दिया गया है जिसके चलते इस फोरम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खन एक बार फिर आमने-सामने हो सकते है।
सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजन

जयपुर।भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 2 से 4 अप्रैल के बीच सार्क देशों के एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जाने वाला है।इस वैश्विक सम्मेलन का नाम ‘सागर माथा फोरम’ रखा गया है।सूत्रों का मानना है कि इस फोरम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खन एक बार फ‍िर आमने-सामने हो सकते है और उनमें मुलाकात की जा सकती है। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने यहां आयोज‍ित होने वाले अपने पहले वैश्विक

सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजन‘सागरमाथा संवाद सम्मेलन’ में शामिल सार्क देशों के सभी नेताओं का आमंत्रण पत्र भेज चुके है और इसमें भारत और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों को भी बुलावा दिया गया है। अगर दोनों देशों के नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे तो यह संभावना बन रही है कि इनकी मुलाकात हो सकती है।

सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजनवहीं अब यह बात पर इस निर्भर करता है कि दोनों नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे।नेपाल में इस साल अप्रैल माह में शुरू किया जा रहा सागरमाथा संवाद सम्मेलन वैश्विक एवं एशियाई क्षेत्र के महत्‍व के मसलो पर विचार—विमर्श और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के मसलों को लेकर उनके समाधान करने के लिए एक मंच प्रदान करने वाला शिखर सम्मेलन है।

सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजनसागरमाथा संवाद सम्मेलन की शरूआत मे जलवायु परिवर्तन- पहाड़ों और मानवता के भविष्य को लेकर चर्चा की जायेगी।इस सम्मेलन में सभी सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया जो कि यहां पर अपने—अपने विचार रखेंंगे।

सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजननेपाली विदेश मंत्री ग्यावली ने बताया कि नेपाल को इस सागर माथा सम्मेलन में सभी क्षेत्रीय नेताओं की मेजबानी करने का अवसर मिलेगा और सार्क देशों में नेपाल की इससे अलग पहचान देखने को मिलेगी।

नेपाल में 2 से 4 अप्रैल के बीच सार्क देशों के सागर वैश्विक सम्मेलन माथा फोरम का आयोजन किया जाने वाला है।सार्क देश के सदस्य के तौर पर भारत और पाकिस्तान को आमंत्रण दिया गया है जिसके चलते इस फोरम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खन एक बार फ‍िर आमने-सामने हो सकते है। सार्क देशों के सागर माथा सम्मेलन का नेपाल में आयोजन

Share this story