Samachar Nama
×

सचिन की वो पारी जिसने पूरी क्रिकेट की दुनिया को रुला दिया था

जयपुर (स्पोर्टस डेस्क) ।क्रिकेट की भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने वैसे तो कई पारियां खेली हैं। पर हम यहां उस पारी का जिक्र करने जा रहे हैं । जिसने फैंस तक रूला कर रख दिया था । दरअसल यह मैच 5 नवंबर 2009 को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेल गया था। साथ ही
सचिन की वो पारी जिसने पूरी क्रिकेट की दुनिया को रुला दिया था

जयपुर (स्पोर्टस डेस्क) ।क्रिकेट की भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने वैसे तो कई पारियां खेली हैं। पर हम यहां उस पारी का जिक्र करने जा रहे हैं । जिसने फैंस तक रूला कर रख दिया था । दरअसल यह मैच 5 नवंबर 2009 को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेल गया था।सचिन की वो पारी जिसने पूरी क्रिकेट की दुनिया को रुला दिया था

साथ ही बता दें की यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था। और भारतीय टीम 351 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस समय भारतीय टीम ने कभी भी 350 का लक्ष्य नहीं छुआ था । पर तेंदुलकर के होते हुए किसी बात की फिक्र नहीं थी । 351 रनों की पीछा करते हुए उन्होंने 141 गेंदों पर 175 रन बनाए था।

सचिन की वो पारी जिसने पूरी क्रिकेट की दुनिया को रुला दिया था

आखिरकार 48 ओवर में भारतीय टीम के सचिन तेंदुलकर आउट हो गए थे। भारतीय टीम कुल 49.4 ओवर में 347 रन पर ऑलआउट हो गई थी और यह पूरी घटनाक्रम देखकर दर्शक चौंक गया और उनकी आंखों से आंसू निकल आएँ। उस वक्त बताया जाता है कि  पूरा  स्टेडियम में 30,000 हजार लोगों की भीड़ से भरा था ।

सचिन की वो पारी जिसने पूरी क्रिकेट की दुनिया को रुला दिया था

और बिल्कुल पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था। वह भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की शक्ति थी जो खामोश होकर रह गई उनके आउट होने बाद। उस दिन भारत जीतने में नाकाम रहे हालांकि फिर भी मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ही मिला था इस बात को देखर तमाम भारतीय फैंस की आंखों भी खुशी की लहर दौढ़ गई थी ।

 

सचिन की वो पारी जिसने पूरी क्रिकेट की दुनिया को रुला दिया था

क्या आपकी नजर में भी सचिन तेंदुलकर एक महान बल्लेबाज हैं दो शब्द कमेंट में लिखकर जरूर बताएं

Share this story