Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, वनडे क्रिकेट में किया था ये कारनामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई ऐसे कारनामे किए जिन्हें करने के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।सचिन तेंदुलकर 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के तहत दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।सचिन तेंदुलकर ने 36 साल की उम्र में यह कारनामा किया था। उन्होंने 147 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और तीन छक्के जड़े थे ।
IND VS ENG:तीसरे टेस्ट मैच से पहले अश्विन के मुरीद हुए जो रूट, कह दी बड़ी बात
सचिन की इस दमदार पारी के दम पर ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 401 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।सचिन तब विश्व के पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ने का चमत्कार किया था। मुकाबले में भारतीय टीम को 153 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।
IND vs ENG: जानिए डे-नाइट टेस्ट मैच कैसा है भारत व इंग्लैंड का रिकॉर्ड
मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर ने पिच पर टिककर अद्भुत बल्लेबाजी की थी और आखिरी गेंद तक खेले थे। सचिन तेंदुलकर ने जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह धमाकेदार पारी खेली थी तब रवि शास्त्री मैच की कॉमेंट्री कर रहे थे।सचिन का दोहरा शतक पूरा होने के बाद शास्त्री ने कॉमेंट्री करते हुए कहा था,
IND v ENG 3rd Test: टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भारत और इंग्लैंड के लिए सीरीज का ये मैच होगा
और ये पूरा हुआ दोहरा शतक, इस ग्रह पर ऐसा करने वाले पहले इंसान हैं सचिन । विश्व क्रिकेट में तेंदुलकर के बाद कई बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़े हैं, पर सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाने का कारनामा पहली बार किय़ा था और इसलिए उनका प्रदर्शन सबसे खास और यादगार है ।सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के आगे पूरा विश्व क्रिकेट नतमस्तक हुआ था।


