Samachar Nama
×

250 रूपये का मिल रहे है ये गैजेट्स, जानिये इसके बारे में

Waterproof Pouch – यह वाटरप्रूफ पाउच आपके साधारण से फ़ोन को वाटरप्रूफ बना देता है। अगर आप पूल साइड है या आजकल जैसे मानसून का सीजन है। ऐसे में यह फ़ोन आपके फ़ोन को पानी से खरब होने से बचा सकता है। अब ऐसा नहीं है कि यह बस एक पाउच है जिसमें आप फ़ोन को
250 रूपये का मिल रहे है ये गैजेट्स, जानिये इसके बारे में

Waterproof Pouch – यह वाटरप्रूफ पाउच आपके साधारण से फ़ोन को वाटरप्रूफ बना देता है। अगर आप पूल साइड है या आजकल जैसे मानसून का सीजन है। ऐसे में यह फ़ोन आपके फ़ोन को पानी से खरब होने से बचा सकता है। अब ऐसा नहीं है कि यह बस एक पाउच है जिसमें आप फ़ोन को डाल कर रख सकते है। आप अपने फ़ोन को इस पाउच में डालने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे आप किसी भी वाटरप्रूफ फ़ोन को इस्तेमाल करते है। इसको आप 250 से 500 रूपये तक खरीद सकते हैं।250 रूपये का मिल रहे है ये गैजेट्स, जानिये इसके बारे में

Mi Key – यह शाओमी का छोटा लेकिन पावरफुल गैजेट है। यह एक एडिशनल हार्डवेयर बटन है जिसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में लगा सकते है। इस बटन से आप कई काम कर सकते है जैसे वन क्लिक पर व्हाट्सप्प खोलना, डबल क्लिक पर फ़्लैश ऑन करना, ट्रिप्पल क्लिक पर फेसबुक ऑन करना। इसमें आप 10 क्लिक तक टास्क को सेट कर सकते है। इसे आप अपने 3.5 mm जैक में लगा सकते है। इसे कॉन्फ़िगर करने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।250 रूपये का मिल रहे है ये गैजेट्स, जानिये इसके बारे में

Selfie Light – यह गैजेट उन सेल्फी लवर्स के लिए है जो दिन हो या रात बस सेल्फी लेते रहते है। वैसे तो आजकल के एंड्राइड फ़ोन में फ्रंट कैमरे के साथ फ़्लैश भी मिलता है लेकिन यह फीचर हर फ़ोन में नहीं होता है। अगर आपके पास पुराना फ़ोन है तो आप सिर्फ फ़्लैश के लिए ही तो नया फ़ोन नहीं खरीदोगे। तो इसके लिए आपको बस 100 रूपये खर्च करने है और उसके बाद आप अँधेरे में भी सेल्फी ले सकते है। खास बात यह है कि आप इसकी लाइट को कम या ज्यादा भी कर सकते है।250 रूपये का मिल रहे है ये गैजेट्स, जानिये इसके बारे में

Share this story