Samachar Nama
×

IPL 2020 , CSK vs RCB: चेन्नई को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 25 वें मैच में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना – सामना हुआ। दुबई में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । IPL 2020:KKR के खिलाफ
IPL 2020 , CSK vs RCB:   चेन्नई  को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 25 वें मैच में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना – सामना हुआ। दुबई में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

IPL 2020:KKR के खिलाफ हार के साथ ही KXIP के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2020 , CSK vs RCB:   चेन्नई  को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया आरसीबी ने पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली के तूफानी अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए। मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 34 गेंदों  में 33 रनों का योगदान देवदत्त पडिक्कल ने दिया। वहीं 22 रन बनाकर शिवम दुबे नाबाद रहे । चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। IPL 2020 , CSK vs RCB:   चेन्नई  को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया वहीं दीपक चाहर और सैम कुर्रन को भी एक -एक विकेट मिला।दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा उतरी चेन्नई सुपरकिंगस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बना सकी और मैच हार गई । आरसीबी के खिलाफ सीएसके की बल्लेबाजी फ्लॉप रही । टीम के लिए सबसे बड़ी पारियां रायडू और जगदीशन ने खेलीं। रायडू ने 40 गेंदों 42 रन बनाए तो वहीं एन जगदीशन ने 28 गेंदों 33 रन बनाए।

IPL में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास , हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

 

IPL 2020 , CSK vs RCB:   चेन्नई  को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया आरसीबी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन क्रिस मॉरिस ने किया। उन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं वाशिंगठन सुंदर ने दो विकेट लिए। इसके अलावा ईशुरु उडाना और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। गौर करने वाली बात है कि चेन्नई सुपर किंग्स की लीग में यह पांचवी हार रही है और उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा गया। वहीं आरसीबी ने जीत के साथ दो अंक अर्जित करते हुए प्वाइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत की है।

IPL 2020, KXIP vs KKR: केकेआर ने रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दी 2 रन से मात

 

IPL 2020 , CSK vs RCB:   चेन्नई  को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया

Share this story