Samachar Nama
×

गुलाब की चाय की इतने फायदे सुनकर दंग रह जायेंगे आप

चाय की दीवानो के लिए गुलाब की चाय एक बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योँकि न ये सिर्फ रिफ्रेश करके एनर्जी लेवल बढ़ती है बल्कि आपके इम्यून सिस्टम को भी हेअल्थी रखती है और इसे बनाना बेहद सरल है | इसके लिए आपको चाहिए गुलाब की सूखी पत्तियां ,शहद , दालचीनी और पानी |
गुलाब की चाय की इतने फायदे सुनकर दंग रह जायेंगे आप

दुनियाभर में चाय लोगो का सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ है , और हम भारतीय तो चाय के बिना अपनी  दिनचर्या की कल्पना भी नहीं कर सकते | वैसे तो चाय के कई प्रकार है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है गुलाब की चाय के बारे में | गुलाब की चाय की इतने फायदे सुनकर दंग रह जायेंगे आप इस चाय में कुदरत के प्राकर्तिक गुण छिपे है इसलिए शरीर को डिटॉक्स करके आपकी एनर्जी लेवल को बुस्ट करने के लिए ये एक अच्छा ड्रिंक है |

इसे बनाना बेहद आसान है , एक टी-पॉट में 1 1 /2  कप पानी उबले , अब उसमें 3 – 4 टी-स्पून गुलाब की सुखी पत्तियां और आधा टी स्पून दालचीनी डालकर उबले  | जब गुलाब की पत्तियां अपना पूरा रंग छोड़  दे तो इसे एक कप में छान ले और ऊपर से शहद की कुछ बूंदे मिलाये | गुलाब की चाय की इतने फायदे सुनकर दंग रह जायेंगे आप लीजिये आपकी रोज़ टी तैयार है | आप चाहे तो इसमें ग्रीन टी बैग भी ऐड कर सकते है |

गुलाब की चाय में भरपूर मात्रा में एंटी – ऑक्सीडेंट्स होते हैं इसलिए ये  इम्यून सिस्टम को रेजुवेनेट करती है | गुलाब की चाय महिलाओ में पीरियड्स के दर्द को काम करने में भी सहायक होती है | ये आपकी स्किन और बालों में निखार के लिए भी अच्छा ड्रिंक है |गुलाब की चाय की इतने फायदे सुनकर दंग रह जायेंगे आप

स्ट्रेस और एंग्जायटी की समस्या  को कम करने के लिए  ये एक बेहतरीन मूड बूस्टर है |, जिन लोगो को digestion सम्बन्धी समस्या होती है उनलोगो के लिए ये चाय रामबाण औषधि है | इसे आप दिनभर में किसी भी समय ले सकते है , अगर आप वज़न काम करना चाह रहे है तो इसमें एक निम्बू का रस भी मिला ले |

चाय की दीवानो के लिए गुलाब की चाय एक बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योँकि न ये सिर्फ रिफ्रेश करके एनर्जी लेवल बढ़ती है बल्कि आपके इम्यून सिस्टम को भी हेअल्थी रखती है और इसे बनाना बेहद सरल है | इसके लिए आपको चाहिए गुलाब की सूखी पत्तियां ,शहद , दालचीनी और पानी | गुलाब की चाय की इतने फायदे सुनकर दंग रह जायेंगे आप

Share this story