Samachar Nama
×

WC 2019 : हिटमैन रोहित ने अपने नाम किया ये अवॉर्ड

टीम इंडिया का विश्व कप 2019 का सफर भले सेमीफाइनल तक का रहा हो टीम खिताब ना जीत पाई हो, लेकिन टीम के अहम खिलाडी़ रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए गोल्डन बैट अपने नाम किया है। विश्व कप में रोहित ने 9 मैचों में 648 रन बनाए, जो रूट और जेसन रॉय उनके पीछे चल रहे थे।
WC 2019 : हिटमैन रोहित ने  अपने नाम किया ये अवॉर्ड

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)  टीम इंडिया का विश्व कप 2019 का सफर भले सेमीफाइनल तक का रहा हो, टीम खिताब ना जीत पाई हो, लेकिन टीम के अहम खिलाडी़ रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए गोल्डन बैट अपने नाम किया है। विश्व कप में रोहित ने 9 मैचों में 648 रन बनाए, जो रूट और जेसन रॉय उनके पीछे चल रहे थे।

WC 2019 : हिटमैन रोहित ने  अपने नाम किया ये अवॉर्ड वहीं केन विलियमसन भी रोहित शर्मा को पीछे नहीं छोड़ पाए। बता दें कि केन विलियमसन ने फाइनल में 30 रन बनाए और इस तरह उनके 578 रन हुए। रोहित शर्मा के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड अवॉर्ड वॉर्नर 647, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 606 रन बनाकर ,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने जहां 507 रन बनाए। WC 2019 : हिटमैन रोहित ने  अपने नाम किया ये अवॉर्ड वहीं पाकिस्तान  क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़  बाबर आजम ने 474 रन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 442 रन बनाए। गौरतलब है कि वर्तमान विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी नहीं टूटा है। WC 2019 : हिटमैन रोहित ने  अपने नाम किया ये अवॉर्ड बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 2003 में 673 रन टूर्नामेंट में बनाए थे।गौरतलब है कि हिटमैन रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए और उनके नाम एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ था । रोहित शर्मा वह खिलाड़ी जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी दिल जीतने का काम किया है, यही नहीं उनके बदौलत ही टीम इंडिया नॉक आउट तक पहुंची थी हालांकि टीम को चैंपियन ना पाने का मलाल रोहित शर्मा को भी रहा है। टीम इंडिया जब बाहर हुई थी तब रोहित शर्मा काफी ज्यादा निराश दिखे थेWC 2019 : हिटमैन रोहित ने  अपने नाम किया ये अवॉर्ड

टीम इंडिया का विश्व कप 2019 का सफर भले सेमीफाइनल तक का रहा हो टीम खिताब ना जीत पाई हो, लेकिन टीम के अहम खिलाडी़ रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए गोल्डन बैट अपने नाम किया है। विश्व कप में रोहित ने 9 मैचों में 648 रन बनाए, जो रूट और जेसन रॉय उनके पीछे चल रहे थे। WC 2019 : हिटमैन रोहित ने अपने नाम किया ये अवॉर्ड

Share this story