Samachar Nama
×

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर 7000 वनडे रन किए पूरे, तोड़ डाला महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

जयपुर. एशिया कप के सुपर 4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन की शानदार पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की है। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
रोहित शर्मा ने शतक जड़कर 7000 वनडे रन किए पूरे, तोड़ डाला महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

जयपुर. एशिया कप के सुपर 4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन की शानदार पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की है। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर 7000 वनडे रन किए पूरे, तोड़ डाला महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए है। रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले भारतीय टीम के नौवे बल्लेबाज बन गए है। रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली,राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली, मोहम्म अजहरूद्दीन, युवराज सिंह औऱ वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया है।

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर 7000 वनडे रन किए पूरे, तोड़ डाला महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
इसके साथ ही वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए है। उन्होंने यह मुकाम 181 पारियों में हासिल किया है। इस मामले में उन्होने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ​का रिकॉर्ड तोडा है। लारा ने 183 रन में अपने सात हजार रन पूरे किए ​थे।

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर 7000 वनडे रन किए पूरे, तोड़ डाला महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

हालांकि एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही शिखर धवन ने 114 रन की पारी खेली थी। इन दोनों खिलाडियों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर 7000 वनडे रन किए पूरे, तोड़ डाला महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

भारत की तरफ से इस मैच में जीत के हीरो शिखर धवन रहे है। धवन ने अपना 15 वां शतक पूरा किया है। धवन और रोहित ने टीम इंडिया की जीत की नीव रख दी थी। हालांकि बाद में धवन रन आउट हो गए थे। लेकिन तब तक टीम इंडिया के लिए जीत पक्की हो गई थी। बाकि बची औपचारिकता को रोहित और रायडू ने पूरा कर दिया।

Share this story