Samachar Nama
×

रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी । गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और धवन की पारी के दम पर 9 विकेट के साथ बड़ी जीत दर्ज की है । इसी के साथ ही भारत ने
रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी । गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और धवन की पारी के दम पर 9 विकेट के साथ बड़ी जीत दर्ज की है । इसी के साथ ही भारत ने फाइनल में प्रवेश भी कर लिया है। रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

बता दें की रोहित शर्मा की 111 की पारी के दौरान कई सारे रिकॉर्ड बने हैं । जिनके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं । सबसे पहला रोहित ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए और उन्होंने 300 छक्कों का आंकड़ा पूरा किया । वहीं नाबाद शतकीय पारी में 61 रन बनाते हुए रोहित ने वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज 5000 रन पूरे किए हैं ।

रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

यही नहीं इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के 94 स्कोर तक पहुंचते हुए क्रिकेट में सात हजार रन भी पूरे कर लिए थे । बता दें की रोहित वनडे में ऐसा करने वाले नौवें भारतीय रहे हैं । इसके अलावा रोहित ने वनडे क्रिकेट मैचों में कुल चौकों की संख्या 600 से अधिक पहुंचा दी ।

रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

रोहित अब तक 187 वनडे में 609 चौके लगे चुके हैं । बता दें की  रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर 82 पारियों में 13वीं ओपनिंग शतकीय साझेदारी निभाई। रोहित ने धवन के साथ मिलकर तेंदुलकर और  सहवाग की 12 शतकीय ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

गौरतलब है कि इस मैंच में  धवन और रोहित के  बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ छाए रहे, कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रुप में ।

रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी में लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, बना डाले ये 5 विश्व कीर्तिमान

अगर रोहित शर्मा के आप भी बड़े वाले फैंन हैं तो उन्हें इन तमामों रिकॉर्डों पर कमेंट बॉक्स में बधाई लिखकर शुभकामनाएं दें।

Share this story