Samachar Nama
×

वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

जयपुर (स्पोर्टस डेस्क) हिटमैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं रोहित शर्मा । इन दिनों एशिया कप में विराट की अनुपस्थिति में कप्तान करते हुए नजर आएँगे । बता दें की रोहित शर्मा की नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं और वह दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं । वर्ल्ड की
वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

जयपुर (स्पोर्टस डेस्क) हिटमैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं रोहित शर्मा । इन दिनों एशिया कप में विराट की अनुपस्थिति में कप्तान करते हुए नजर आएँगे । बता दें की रोहित शर्मा की नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं और वह दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं । वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं । गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सबसे बडा स्कोर यानि 264 का रोहित शर्मा के नाम है । लेकिन रोहित शर्मा वेस्टइंडीज टीम के आगे एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं और यह बहुत ताज्जुब की बात है । रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 वनडे मैचों की 20 पारियों में 830 रन बनाए है।

वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर इस टीम के खिलाफ 95 रन रहा है। लेकिन शतक रोहित शर्मा अभी तक इस टीम के खिलाफ नहीं जमा पाए है। लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है कि जब भी  रोहित शर्मा को मौका  मिलेगा तब वह   वेस्टइंडीज के खिलाफ  शतक जरूर जड़ेगें ।

वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

हालांकि  एशिया कप में  एशिया की टीम ही  शामिल रहने वाली हैं इसलिए रोहित को और इंतजार करना होगी ।  वैसे यह बात बहुत ही दिलचस्प की है । दो दोहरे  शथक रोहित ने एशिया  में ही लगाए हैं,

वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

और वह भी  श्रीलंकाई टीम के सामने और इस बार एशिया कप में श्रीलंका टीम एक बार फिर रोहित से बचना चाहेगी । क्योंकि गौर किया जाए तो  हम पाते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित का जबरदस्त फॉर्म अब तक रहा है ।

वर्ल्ड की इकलौती टीम जिसके सामने रोहित शर्मा अब तक नहीं लगा पाए एक भी शतक

Share this story