Samachar Nama
×

3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। एशिया कप के सुपर चार में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट के साथ करारी मात दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली । वहीं उन्होंने 3 छक्के लगाकर फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें की बांग्लादेश के
3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। एशिया कप के सुपर चार में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट के साथ करारी मात दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली । वहीं उन्होंने 3 छक्के लगाकर फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

बता दें की बांग्लादेश के खिलाफ 83 रनों की पारी में कप्तान रोहित ने 3 छक्के लगाए हैं। उन्होंने फिंच के साल 2018 में लगाए 13 छक्के से आगे निकलने का काम किया है । बता दें की रोहित ने इस साल कुल 16 छक्के जड़े हैं और वह इस वक्त आठवें पायदान पर हैं ।

3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं जिनके नाम 30 छक्के हैं ।रोहित शर्मा ने 3 छक्के बांग्लादेश के विरुद्ध लगाए, वहीँ अगर वह आने वाले मैच में पाकिस्तान के विरूद्ध 3 छक्के लगा देते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

गौर किया जाए तो  भारत ने अब तक एशिया कप में अपने तीन मैच खेले जिसमें रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की है और  यह माना जा सकता है कि रोहित फॉर्म में हैं। यही नहीं   आने वाले मैचों में भी वह भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं ।

3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

बता दें की रोहित शर्मा  की अगुवाई वाली भारतीय टीम अभी तक एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग,पाकस्तिान और बांग्लादेश को मात दे चुकी हैं । वहीं 23 को भारत और  पाकिस्तान  इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भिड़ने जा रहे हैं।इस मैच में भी रोहित  बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं ।तमाम फैंस इसी बात  की उम्मीद कर रहे हैं।

3 छक्के लगाकर रोहित ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड,300 छक्के से केवल 3 छक्के दूर,टॉप 10 की सूची

Share this story